उत्तर प्रदेश विधानसभा में अब विधायकों की भी निगरानी होगी. एडवांस कैमरों से इनकी गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी. कैमरों के लिए विधानसभा सचिवालय ने ई-टेंडर जारी कर दिया है. 45 दिन के भीतर विधानसभा में कैमरे लग जाएंगे. आगामी सत्र में प्रस्ताव को मंजूरी भी मिल सकती है. जिसके बाद शीतकालीन सत्र से नया AI निगरानी सिस्टम लागू हो जाएगा.
बता दें कि विधानसभा के बजट सत्र में अध्यक्ष सतीश महाना ने इस पहल की जानकारी दी थी. विधानसभा के चप्पे-चप्पे को एआई आधारित चेहरा पहचानने के सिस्टम में वीडियो, फोटो और आवाज रिकॉर्ड करने की तकनीक होगी. इस सिस्टम में चेहरा देखकर व्यक्ति की नाम के साथ गणना, समय और तारीख की भी जानकारी मिल सकेगी.
इसे भी पढ़ें : अब्बास अंसारी को बड़ा झटका : इलाहाबाद हाई कोर्ट ने खारिज की याचिका, हेट स्पीच से जुड़ा है मामला
इसके अलावा सिस्टम छिपे या अधखुले चेहरों को भी पहचान लेगा. इतना ही नहीं अलग-अलग रंग-रूप में ढले एक व्यक्ति को भी पकड़ लेगा. चाहे इसमें दाढ़ी, मूंछ, चश्मा, हेयरस्टाइल सहित अन्य बदलाव होंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक