रमेश सिन्हा, पिथौरा. जनपद पंचायत परिसर में  शुक्रवार को सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उघमिता विकास की ओर से आयोजित दिव्यांग जन नवीनीकरण एवं प्रमाणी करण शिविर का आयोजन किया गया.  शिविर में दिव्यांगों को महासमुन्द से आए डाक्टरों ने चेक कर प्रमाण पत्र ज़ारी किया, साथ ही साथ दिव्यांगों के पुराने प्रमाण पत्रों का नवीनीकरण किया गया. शिविर में 383 दिव्यांगों का पंजीयन किया गया, वहीं 198 दिव्यांगों का नवीनीकरण किया गया.


बता दें यह शिविर का आयोजन पिथौरा सहित महासमुन्द जिले के सभी ब्लाँक मुख्यालयों में किया जा रहा है. दिव्यांगों को समाज कल्याण विभाग द्वारा बैसाखी वितरण किया गया, साथ ही श्रवण यंत्र का भी वितरण किया गया. शिविर मे श्रम विभाग, लाइवलीहुड कालेज, कौशल विकास प्राधिकरण, महिला एवं बाल विकास अन्त्यावसाई, कर्मचारी भविष्य निधि संग़ठन, कर्मचारी राज्य बीमा संगठन, खादी ग्रामों उद्योग, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, आदिम जाति कल्याण विभाग सहित अन्य बैंकों के विभागीय अधिकारियों सहित कर्मचारी उपस्थित थे. सभी विभागों द्वारा दिव्याग लोगों के सहायता के लिए शासन द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए महासमुंद जिले के सभी ब्लाक मुख्यालयों में यह आयोजन किया जा रहा है . शिविरों में विशेष रूप से पिथौरा एसडीएम बीसी इक्का का प्रदीप प्रधान मुख्य कार्यपालन अधिकारी पिथौरा एन एल सिदार सहायक संचालक समाज कल्याण विभाग के अधिकारी मौजूद रहे .