रायपुर. राजधानी में रविवार को काश फाउंडेशन ने थैलेसीमिया रोगी बच्चों के लिए फाफाडीह स्थित एनएमएस रूपरेला इमेजिन सेंटर में एक दिवसीय नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया. शिविर में संजीवनी कैंसर हॉस्पिटल रायपुर में सेवाएं दे रहे राजीव गांधी केंसर हॉस्पिटल दिल्ली के हिमेटोलॉजिस्ट डॉ. अंबर गर्ग ने थैलेसीमिया मरीजों की जांच कर परामर्श दिया. शिविर में 80 थैलेसीमिया रोगी बच्चों की नि:शुल्क जांच की गई, जिसमें 10 बच्चों का एचएलए टेस्ट किया गया, जो कि छत्तीसगढ़ में नहीं होता और अन्य बढ़े महानगरों में यह टेस्ट दश हज़ार रुपयों में होता है जो टेस्ट शिविर मे न्यूनतम दर में मात्र 1500 रुपये में किया गया.
आज थैलेसीमिया रोगी बच्चों के नि:शुल्क जांच शिविर में विशेष रूप से पब्लिक इशू सोशल फाउंडेशन के चेयरमैन और कांग्रेस नेता नितिन भंसाली उपस्थित हुए. नितिन ने काश फाउंडेशन द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए इस प्रकार के शिविर आगे भी किये जाने की बात कही. शिविर में मुख्य रूप से काजल सचदेव, सुरेश सचदेव, रवि मोटवानी, संदीप कुकरेजा और डॉ.शैलेन्द्र रूपरेला विशेष तौर पर उपस्थित रहे.