सत्यपाल राजपूत, रायपुर. राजधानी में बगैर मान्यता या बिना लाइसेंस के संचालित हो रहे अस्पताल, क्लीनिक और लैब के मामले को लल्लूराम डॉट कॉम ने लगातार उठाया था. जिसके बाद अब स्वास्थ्य विभाग समेत प्रशासन ने शिविर लगाने का फैसला लिया है.

आईएमए, कलेक्टर और स्वास्थ्य विभाग के बीच बैठक के बाद, बिना मान्यता के संचालित हो रहे अस्पताल, क्लीनिक और लैब को मान्यता देने के लिए ये फैसला लिया गया है. लाइसेंस लेने या मान्यता लेने के लिए ये आखरी मौका होगा. इसके बाद अवैध रूप से संचालित होने वाले अस्पतालों, क्लीनिक और लैब के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मिथलेश चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि ये शिविर जिला चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में आयोजित होगा. जिसमें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ पर्यावरण और अग्निशमन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. उन्होंने बताया कि 600 से ज्यादा हॉस्पिटल, लैब और क्लीनिक अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं.