शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के लोग पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए सामने आए है। पीड़ितों को राहत सामग्री देने के लिए भोपाल में कैंप लगाए जाएंगे। राहत सामग्री जमाकर कर पंजाब बाढ़ प्रभावित इलाकों में भेजा जाएगा।
भोपाल के कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने लोगों से राहत सामग्री देने की अपील की है। उन्होंने बताया कि पंजाब में बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री देने के लिए भोपाल में कैंप लगाए जाएंगे। शहर में 8, 9 और 10 सितंबर यानी तीन दिन पुराने शहर में कैम्प लगेगा।
ये भी पढ़ें: पंजाब बाढ़ अपडेट: स्कूल-कॉलेज कल से खुलेंगे, बच्चों की सुरक्षा को लेकर खास हिदायतें

इन जगहों पर लगेगा कैंप
राजधानी के कमला पार्क, बुधवारा, इतवारा, भारत टॉकीज़, चिकलोद रोड, जे जे शादी हॉल, राजा जिंसी, नूर महल, काजी कैम्प, बाल विहार, मस्जिद साजिद सुल्तान, कर्बला में राहत कैंप लगाए जाएंगे। जहां 24 घंटे वॉलंटियर्स रहेंगे।
ये भी पढ़ें: अगले तीन दिन साफ रहेगा मौसम, अमृतसर और रंजीत सागर डैम में राहत, लुधियाना में खतरा बरकरार, प्रशासन और सेना ने संभाला मोर्चा
इन सामानों की जरूरत
राहत सामग्री जमाकर कर पंजाब में बाढ़ प्रभावित इलाकों में भेजा जाएगा। विधायक आरिफ ने लोगों से तिरपाल, मच्छरदानी, चावल, दाल, अचार, जैम, बिस्किट, पेस्ट, ब्रश, बच्चों के लिए सूखा दूध, नहाने व कपड़े धोने का साबुन, मिर्च, धनिया, हल्दी, नमक, तेल देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इन समानों को ज्यादा से ज्यादा दें। मसूद ने कहा कि इन सामानों को शुक्रवार को रवाना कर देंगे, ताकि शनिवार को जरूरतमंद लोगों तक पहुंच जाए।
ये भी पढ़ें: अगले तीन दिन साफ रहेगा मौसम, अमृतसर और रंजीत सागर डैम में राहत, लुधियाना में खतरा बरकरार, प्रशासन और सेना ने संभाला मोर्चा
खास अपील- नगद कैश न दें
वहीं विधायक ने कहा कि एक बात का खास ख्याल रखना है कि नगद कैश नहीं देना है। हमारे नाम से भी कोई मांगे तो नहीं देना है। वहीं उन्होंने यह भी अपील की है इस कैंप के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जानकारी दें।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें