नई दिल्ली। दक्षिण दिल्ली में चाइनीज मांझा के खिलाफ एक विशेष अभियान में पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से चीनी मांझा के 95 रोल बरामद किए हैं. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. आरोपियों की पहचान 3 महिलाओं के साथ राकेश, संजय, बंटी, देनानाथ के रूप में हुई है. हालांकि, मांझा बनाने वाले इसके ऊपर कांच की कोटिंग का इस्तेमाल करते हैं, जिससे इंसानों और पक्षियों को घातक चोट पहुंचने की संभावना होती है. दिल्ली सरकार ने 2017 में चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध लगा दिया था.

चीनी मांझा के 95 रोल जब्त

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) बेनिता मैरी जैकर ने कहा कि प्रतिबंधित मांझा को बेचने वाले व्यक्तियों को पकड़ने और प्रतिबंधित मांझे को उनके कब्जे से जब्त करने के लिए दक्षिण जिले के क्षेत्र में एक विशेष अभियान चलाया गया. डीसीपी ने कहा कि विशेष अभियान के दौरान चीनी मांझा के 95 रोल जब्त किए गए हैं और 7 लोगों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें: सरकार बनवा रही 6,836 ICU बेड्स की क्षमता वाले 7 सेमी-परमानेंट अस्पताल, कोरोना समेत गंभीर मेडिकल कंडीशन वाले केसों से लड़ने में होंगे मददगार

चाइनीज मांझा बेचने वालों की सूचना देने की अपील

वरिष्ठ अधिकारी ने आगे नागरिकों से इस मांझे को नहीं खरीदने और पुलिस को सूचित करने का आग्रह किया कि अगर वे अपने क्षेत्र में इन्हें बेचने वाले किसी व्यक्ति के बारे में जानते हैं. बता दें कि 2 दिन पहले दिल्ली में चीनी मांझा (पतंग की डोरी) से गला कटने के बाद 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई थी. चीनी मांझा पतंग उड़ाने में इस्तेमाल होने वाला धागा है, हालांकि इसके निर्माता इसके ऊपर कांच की कोटिंग का इस्तेमाल करते हैं, जो कई बार इंसानों और पक्षियों के लिए जानलेवा साबित होते हैं. दिल्ली सरकार ने 2017 में कांच की परत वाली पतंगों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया था. इसके बावजूद इसका धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा है. मृतक की पहचान दिल्ली के रोहिणी निवासी सुमित रंगा के रूप में हुई है.