नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के 14 जवानों को इस्लामिक स्टेट मॉड्यूल, खालिस्तान समर्थक कट्टरपंथियों और नार्को-आतंकवाद के खिलाफ अभियान के दौरान असाधारण सेवाओं के लिए ‘केंद्रीय गृह मंत्री के विशेष अभियान पदक’ से सम्मानित किया गया है. गृह मंत्रालय द्वारा ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ पर घोषित किए गए पुरस्कारों को सुरक्षा बलों को आतंकवाद के खिलाफ विशेष अभियान चलाने, सीमा कार्रवाई और हथियारों पर नियंत्रण, नशीले पदार्थों की तस्करी की रोकथाम और बचाव कार्यों के लिए प्रदान किया गया है.

केजरीवाल ने कांग्रेस को गोवा और पंजाब में महिलाओं को 40 फीसदी टिकट देने की चुनौती दी

दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ (स्पेशल सेल) के छह अधिकारियों – इंस्पेक्टर संजय गुप्ता, इंस्पेक्टर राजेश कुमार, एएसआई अशोक कुमार, हेड कांस्टेबल गौरव, कॉन्स्टेबल आसिफ और सौरभ को दक्षिणी दिल्ली में एक ऑपरेशन के दौरान अदम्य साहस दिखाने के लिए विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. 8 मार्च 2020 को स्पेशल सेल ने अखिल भारतीय नेटवर्क के साथ इस्लामिक स्टेट ऑफ खुरासान प्रांत के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था.

सीएस हमला मामला: दिल्ली की अदालत ने केजरीवाल, सिसोदिया सहित 9 अन्य को जारी किया नोटिस

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, जब्त किए गए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से डेटा निकालने पर यह पाया गया कि यह मॉड्यूल भारत में विस्फोटों और आतंकी अभियानों की योजना बना रहा था.
मामले के अखिल भारतीय प्रभाव के कारण आगे की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी को स्थानांतरित कर दी गई थी. इसके साथ ही स्पेशल सेल के आठ अधिकारियों- इंस्पेक्टर विनय पाल, एसआई सुखबीर सिंह, एसआई विक्रम सिंह, एसआई रघुबीर सिंह, एसआई संदेश, एसआई आकाश तोमर, एएसआई अंशु और हेड कांस्टेबल सुधीर लटवाल को भी विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

पंजाब: 46 अधिकारियों के तबादले, फिरोजपुर-फतेहगढ़ साहिब के DC बदले

स्पेशल सेल ने आईएसआई-पाकिस्तान, खालिस्तान समर्थक कट्टरपंथियों और नार्को-आतंकवाद की सांठगांठ का पदार्फाश किया था. स्पेशल सेल की टीम ने गुरजीत सिंह उर्फ भा, सुखदीप सिंह उर्फ भूरा (शार्पशूटर) और वांछित गैंगस्टर सुखमीत पाल सिंह उर्फ सुख भिखारीवाल को समय पर पकड़कर दिल्ली में लक्षित हत्याओं को टाल दिया था. इन शार् पशूटरों ने आईएसआई के इशारे पर काम कर रहे सुख भिखारीवाल के निर्देश पर शौर्य चक्र प्राप्तकर्ता बलविंदर सिंह संधू की भी हत्या कर दी थी.