लखनऊ. उत्तर प्रदेश पुलिस ने शराब और नशा माफिया के खिलाफ अभियान चलाया, जिसके तहत इस साल भारी मात्रा में विदेशी एवं देशी शराब, मादक पदार्थ जब्त किए गए.
कानून व्यवस्था के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) प्रशांत कुमार ने कहा कि राज्य पुलिस ने करीब 42,900 किलोग्राम गांजा, 610 किलोग्राम चरस, 144 किलोग्राम अफीम, 13 किलोग्राम हेरोइन और मॉर्फिन, 79 किलोग्राम स्मैक, जनवरी से जुलाई 2022 के बीच राज्य के विभिन्न हिस्सों से 3,333 किलो डोडा, 200 ग्राम कोकीन और 14 किलो सिंथेटिक नशीले पदार्थ और साइकोट्रोपिक पदार्थ जब्त किए हैं.
इसे भी पढ़ें – Crime News : रात में प्रेमिका से मिलने आया था प्रेमी, लड़की के घर वालों ने पकड़ा, फिर युवक को कर दिया आग के हवाले
इसके अलावा राज्य पुलिस की एसटीएफ ने अगस्त माह में अब तक करीब 549 किलो गांजा, दो किलो अफीम, 210 ग्राम मॉर्फीन जब्त कर इस सिलसिले में 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एडीजी ने बताया कि जनवरी से जुलाई 2022 के बीच इस संबंध में 6,006 मामले दर्ज किए गए और इसी अवधि में 6,692 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. एडीजी ने कहा, राज्य पुलिस ने 3.32 लाख लीटर से अधिक विदेशी शराब और 11.48 लाख लीटर से अधिक अवैध देशी शराब जब्त की थी.