रायपुर। राजधानी रायपुर में Drive for Humanity कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10:15 बजे देवेंद्र नगर नमस्ते चौक से हुई. जहां महिला समिति ने सफाई कर्मचारियों के बीच ठंडे मट्ठे और फल का वितरण किया.
इसके साथ ही नमस्ते चौक से समिति सुबह 11:15 बजे जयस्तम्भ चौक पहुंची. जहां रायपुर उत्तर के विधायक कुलदीप जुनेजा, additional SP तारकेश्वर पटेल और additional SP ट्रैफिक, सतीश ठाकुर ने यातायात पुलिसकर्मियों के बीच ठंडे मट्ठे और फल का वितरण किया.
इसके बाद समिति के द्वारा शारदा चौक,स्टेशन रोड, पंडरी,शंकर नगर, गांधी उद्यान, तेलीबांधा, घड़ी चौक पर भी यातायात पुलिसकर्मियों के बीच मट्ठे एवं फल का वितरण किया गया.
महिला समिति हमेशा समाज के प्रति अपने दायित्व का निर्वाह करती है. इसी कड़ी में हमने यातायात पुलिसकर्मियों एवं सफाई कर्मचारियों के द्वारा दिए गए योगदान की सराहना के लिए उनके बीच फल और मट्ठा वितरित करने का निश्चय किया.
उनके द्वारा दिए जा रहे इस महत्वपूर्ण योगदान के लिए समिति उनकी सराहना करती है. राजा बागड़ी, रमा बागड़ी, संदीप राठी, श्वेता राठी और नत्थानी परिवार इस कार्यक्रम के सह्योगकर्ता थे. इस अवसर पर प्रतिभा जी नत्थानी, नंदा भट्टर उपस्थित थीं.
साथ ही माहेश्वरी सभा के महामंत्री कमल किशोर राठी, माहेश्वरी महिला समिति की अध्यक्षा रमा मल , माहेश्वरी युवा मंडल के अध्यक्ष नीलेश मूंधड़ा एवं सचिव जयंत मोहता उपस्थित थे. इसके अलावा मनोज तापड़िया, मनोज राठी, जगदीश चांडक, भूपेंद्र माहेश्वरी एवं प्रिंस माहेश्वरी भी उपस्थित रहे.
माहेश्वरी युवा मंडल महिला समिति की अध्यक्षा सीमा नत्थानी एवं सचिव मीनाक्षी मूंधड़ा उपस्थित थीं. स्नेहा लखोटिया एवं जयति डागा कार्यक्रम के डायरेक्टर थे.
कार्यक्रम को सलाहकार और कार्यकारिणी सदस्यों ने सफल बनाया. इसमें संध्या राठी, रेखा हुरकट, नीलिमा लड्ढा, सविता केला, रमा बागड़ी, नीना राठी, सुरुचि नत्थानी, प्रीति राठी, निशा बागड़ी, श्वेता राठी,आशा राठी, अदिति सारडा, ममता टावरी, विद्या काबरा, विधि लाहोटी,भूमिका नत्थानी,वर्षा मूंधड़ा का अहम योगदान रहा.