रायपुर। कोविड-19 की वजह से चारों ओर हाहाकार मचा हुआ हैअचानक आई इस आपदा से लड़ने के लिए सरकार पूरी तत्परता से जुटी हुई हैलेकिन यह काम केवल सरकार के ही भरोसे नहीं हो सकता हैइसमें समाज की भी भागीदारी महत्वपूर्ण हैऐसे समय में जब पूरी मानवता संकट में होतब हमें भी मोर्चा संभालना होगा.

हम यह समझने का प्रयास कर रहे हैं कि इस विपरीत समय में मदद के हाथ किस तरह आगे आ सकते हैंहम यह समझ सके हैं कि हमें पूरे जतन के साथ सेवाभाव से कोरोना को हराने के लिए जुटना होगालेकिन इस बार बेहद सावधानी और अनुशासन के साथइस बार सेवा शासन द्वारा तय मापदंडों के दायरे में ही हो सकेगीसेवा का यह स्वरूप इस बार सरकार के मुकाबले नहीं बल्कि उस पूरे तंत्र के साथ होगालल्लूराम डॉट कॉम ऐसी ही एक छोटी सी पहल कर रहा है.

ध्यान रहे कि इस अभियान में लल्लूराम डॉट कॉम न तो नगद राशि एकत्रित करेगा और न ही किसी भी तरह से वस्तुओं का संग्रहण करेगाहम एक पुल की तरह मददगार लोगों और उन केंद्रों को जोड़ने का काम करेंगेजहां मदद की आवश्यकता हैइस अभियान में आपकी भी भागीदारी अहम हैइसके लिए अब आपको लल्लूराम डॉट कॉम के नम्बर पर सम्पर्क करना हैऔर आप जिस रूप में मदद करना चाहते हैंउससे संबंधित सारी जानकारी मिल जाएगी.

लल्लूराम डॉट कॉम के इस अभियान में जीतो रायपुर चैप्टर की टीम जुड़े है. यह टीम करीब 250 कोरोना मरीजों को निशुल्क जांच, दवाई, डॉक्टर, नर्स, कमरे में बेड और खाना-पीना उपलब्ध कराएगा. कांग्रेस नेता नितिन भंसाली ने अस्पताल में मास्क व सेनेटाइजर का वितरण किया. वहीं साहू समाज के युवाओं ने काढ़ा का वितरण किया. अगर आप भी कोरोना की लड़ाई में मदद करना चाहते है तो ऐसे कर-

कैसे जुड़ें लल्लूराम डॉट की इस मुहिम में

याद रहे जो भी करेंवो पूरी तरह से कोविड के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए करेंइसमें ज़रा सी चूक औरों को मुसीबत में डाल सकती हैअगर आप सामान देना चाहते हैं जो जिले के कलेक्टर या सीएमएचओ को दे सकते हैंअगर आप पैसे से मदद करना चाहते हैं तो मुख्यमंत्री राहत कोष में कर सकते हैंअगर आपको लगता है कि आप सीधे मुख्यमंत्री राहत कोष में पैसे नहीं डाल सकते तो चेक द्वारा स्थानीय कलेक्टरएसडीएम या तहसीलदार से संपर्क कर सकते हैं.

CM RELIEF FUND

A/C No. 301988179

SBIN0004286

अगर दान के लिए जिला कलेक्टर या सीएमएचओ के दफ्तर से संपर्क कर सकते हैंआप अपने दान को सही जगह पहुंचाने के आप लल्लूराम डॉट कॉम के हेल्पलाइन नंबर 9109121403, 9109121413 पर फोन या व्हाट्सअप कर सकते हैं. 

मदद के लिए उठने वाले हर हाथ को पहचानेगा लल्लूराम डॉट कॉम

कोरोना के खिलाफ जंग में आप अपना सहयोग देते हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम ऐसे काम करने वाले व्यक्ति या संस्थाओं को प्रोत्साहित करेगाआपको करना केवल इतना है कि सहयोग का विवरण और उसकी तस्वीर लल्लूराम डॉट कॉम को इस नंबर पर व्हाट्सअप करना है.

धन्यवाद