रायपुर. नगर पालिक निगम रायपुर क्षेत्र की सड़कों को आवारा पशुओं से मुक्त करने सभी 10 जोनों में काऊकेचर वाहन एवं कर्मचारियों की विशेष टीम की सहायता से अभियान चलाया जा रहा है. आज राजधानी के विभिन्न स्थानों में सड़क मार्गों से काऊ केचर वाहन की सहायता से जोनों के कर्मचारियों की विशेष टीमों ने दिन की दोनों पालियों में अभियान चलाकर लगभग 40 से अधिक आवारा पशुओं की धरपकड़ की.

आज दिनभर एवं रात्रि के दौरान आवारा पशुओं की धरपकड़ के अभियान के तहत जोन 9 की टीम ने व्हीआईपी रोड राजीव गांधी मार्ग और पीटीएस चौक मार्ग में काउकेचर वाहन की सहायता से 18 आवारा पशुओं की धरपकड़ की. टेमरी, माना एयरपोर्ट मार्ग पर अभियान चलाकर 9 आवारा पशुओं की धरपकड़कर उन्हें गौठान में छोड़ा गया. जोन 10 की टीम ने बोरियाखुर्द मार्ग, डूंडा बस्ती मुख्य मार्ग से 5 आवारा पशुओं की धरपकड़ की. जोन 10 की टीम ने सड़क पर घायल अवस्था में आवारा पशु को देखकर तत्काल उसका त्वरित उपचार पशु चिकित्सकों से करवाने डूंडा गौठान ले जाकर छोड़ा.

जोन 4 ने पेंशनबाड़ा श्यामनगर मार्ग पर 4 आवारा पशुओं को पकड़ा. जोन 10 ने व्हीआईपी मार्ग राजीव गांधी मार्ग फुण्डहर चौक क्षेत्र में 5 आवारा पशुओं की धरपकड़ की. इस दौरान जोन 9 की टीम ने 8 आवारा पशुओं की धरपकड़ की. नगर निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी के निर्देशानुसार सभी जोनों द्वारा पशुपालकों को चिन्हित कर उनकी बैठक लेकर उन्हें आवारा पशुओं को खुले में नहीं छोड़ने एवं बांधकर रखने की निरंतरता से समझाइश दी जा रही है. साथ ही सभी सम्बंधित पशुपालकों को स्पष्ट चेतावनी दी जा रही है कि यदि खुले में आवारा पशु मिले तो उन्हें पकड़कर कांजी हाउस गौठान, आउटर क्षेत्र में भेज दिया जाउगा एवं पकड़े गये आवारा पशुओं के सम्बंधित मवेशी मालिकों पर जुर्माना किया जाएगा.

मवेशी मालिक अपने पशुओं को लेने नहीं आए तो ऐसे पशुओं को चिन्हित कर शासकीय नियमानुसार सार्वजनिक नीलामी करने की कार्यवाही व्यवस्था सुधारने की जाएगी. रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र की सड़कों को आवारा पशुओं से मुक्त करने का अभियान प्रतिदिन सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक एवं दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र में प्रतिदिन नियमित रूप से सतत निरन्तर जारी रहेगा.