लखनऊ. यूपी की योगी सरकार बहुत अधिक क्षतिग्रस्त 6686 सड़कों को एक महीने में पूरी तरह ठीक करा देगी. सड़क निर्माण कार्य को मंजूर करते हुए सरकार ने 1327 करोड़ रुपए का बजट दे दिया.

ये सड़कें महज एक महीने के अंदर बना दिए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इससे पहले एक दिन में इतने बड़े पैमाने पर सड़कों के बनाने के कार्य को कभी मंजूरी नहीं दी गई थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दीपावली से पहले सभी सड़कों को दुरुस्त कर देने के आदेश के बाद लोक निर्माण विभाग ने शुक्रवार को एक दिन में सड़कों की विशेष मरम्मत के कार्य को स्वीकृत करने का रिकार्ड बनाया.

इसे भी पढ़ें – मुख्यमंत्री योगी कल आएंगे उन्नाव, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

बता दें कि विशेष मरम्मत विशेष मरम्मत में वे सड़कें शामिल की जाती हैं जिन्हें सामान्य मरम्मत से ठीक नहीं किया जा सकता है. बहुत खराब हो चुकी सड़कों को ही इस श्रेणी में शामिल किया जाता है. इन सड़कों की मरम्मत में जहां जरूरत होती है नए सिरे से गिट्टी डाला जाता है और फिर नया लेयर डालते हुए सड़क को समतल किया जाता है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक