ललित सिंह, राजनांदगांव. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा के पक्ष में मतदान करने के लिए खैरागढ़ के वनांचल क्षेत्र बकरकट्टा पहुंचे. जहां सीएम ने एक बार फिर से खैरागढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी के जीत के बाद खैरागढ़ को 24 घण्टे के अंदर जिला बनाने की बात कही.
बता दें कि, सीएम ने आमसभा के दौरान भाजपा के ऊपर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने हारे हुए प्रत्याशी को मैदान में उतारा है. चुनावी सभा मे पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, आबकारी मंत्री कवासी लखमा भी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें- सटोरियों और खाईवालों पर चलेगा हंटर: ‘महादेव’ आईडी के जरिए चल रहा सट्टे का काला कारोबार, 2 आरोपी के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी…
खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में जीत दर्ज करने के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल सोमवार को नक्सल प्रभावित और वनांचल क्षेत्र बकरकट्टा में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए आमसभा में पहुंचे. आमसभा को सम्बोधित करते हुए सीएम ने कांग्रेस के साढ़े तीन साल की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि भाजपा ने 15 सालों में कुछ नहीं किया है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा की जितने के 24 घण्टे के अंदर खैरागढ़ को जिला बनाएंगे.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें