जनपद प्रतापगढ़ में नगर निकाय चुनाव बहुत ही दिलचस्प हो गया है. सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रत्याशियों के लिए जनता से वोट मांगा. सीएम योगी के बाद से निकाय चुनाव ने अन्य विपक्षी दलों का पारा बढ़ा दिया है. हालांकि अबतक सपा-बसपा की तरफ से कोई भी दिग्गज नेताओं ने अपने प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार नहीं किया. इसी बीच चुनाव के लिए प्रचार खत्म होने की समय सीमा नजदीक आते ही प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी है.
बुधवार शाम थम जाएगा प्रचार
दरअसल, 13 दिनों तक चला चुनाव प्रचार मंगलवार की शाम 5 बजे पूरी तरह थम गया. सोमवार को सीएम योगी की जनसभा होने के साथ ही टाउन एरिया में अन्य दलों के प्रत्याशियों ने रोड शो, रैली, नुक्कड़ सभा के माध्यम से अपनी ताकत दिखाने की कोशिश की. एडीएम त्रिभुवन विश्वकर्मा ने बताया कि बुधवार की शाम 5 बजे चुनाव प्रसार पर रोक लग जाएगी. इसके बाद प्रचार करने वाले प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी.
नगर पालिका समेत 18 नगर पंचायतों में होगा मतदान
शहर के नगर पालिका परिषद बेल्हा और 18 नगर पंचायत में 4 मई को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी. नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 247 और सभासद के लिए 1915 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. मतदान के लिए तहसीलों से 3 मई यानी बुधवार को पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी. सदर के नगरपालिका परिषद और नगर पंचायत सिटी, कटरा मेदनीगंज, मानधाता, अंतू, गड़वारा, कटरागुलाबसिंह के लिए जीआईसी से पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी.
नगर पालिका में कांटे की टक्कर
नगर पालिका पर हरिप्रताप सिंह का पर 25 वर्षों से कब्जा रहा है. 4 पंचवर्षीय हरिप्रताप सिंह खुद अध्यक्ष रहे, 5 वर्षों तक पत्नी निवर्तमान अध्यक्ष प्रेमलता सिंह ने अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभाई. इस बार भी बीजेपी ने हरिप्रताप सिहं को अपना उम्मीदवार बनाया है. सपा ने संतोष यादव, बसपा ने सादिक अली, कांग्रेस ने गल्ली तिवारी और आम आमदी पार्टी ने संतोष कुमार गुप्ता को अपना उम्मीदवार बनाया है. सपा की बागी महिमा गुप्ता भी मैदान में हैं जो सपा का खेल बिगाड़ सकती हैं. इसी तरह से टाउन एरिया के अध्यक्ष पद के लिए 247 और सभासद के लिए 1490 प्रत्याशी मैदान में हैं. नगरपालिका परिषद में 20 प्रत्याशी मैदान में हैं, जबकि सभासद के लिए 158 प्रत्याशी मैदान में हैं.
कुंडा नगर पंचायत का चुनाव दिलचस्प
इन सभी नगर पंचातय चुनावों में सबसे ज्यादा दिलचस्प चुनाव कुंडा का है. कुंडा नगर पंचायत चुनाव विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. इस सीट पर सीट पर राजा भैया के वर्चस्व और गुलशन यादव के क्षेत्र में प्रभाव की परीक्षा होनी तय है. राजा भैया कुंडा से लगातार जीत दर्ज करने में सफल रहे हैं. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव की चुनौतियों के बीच राजा भैया ने अपना प्रभाव क्षेत्र में दिखाया था. एक बार फिर उनके प्रभाव पर सवाल खड़ा हो रहा है. राजा भैया की जनसत्ता पार्टी से उषा त्रिपाठी को चुनावी मैदान में उतारा है. जबकि समाजवादी पार्टी के टिकट पर गुलशन यादव की पत्नी सीमा यादव चुनावी मैदान में हैं.
निकाय चुनाव में 4.57 हजार मतदाता
नगर पालिका व 18 नगर पंचायत में कुल 4.57 लाख मतदाता है. इस बार एक लाख से अधिक युवा मतदाता बढ़ गए है. इस बार 10 नवसृजित नगर पंचायत के साथ नगरपालिका और चार पुराने नगर पंचायतों का सीमा विस्तार हुई. जिसके बाद मतदाताओं की संख्या 4 लाख 57 हजार 814 हो गई है. सबसे अधिक युवा की संख्या नगर पालिका क्षेत्र में बताई जाती है.
नगर निकायों में 5 साल में बढ़े युवा मतदाता
बेल्हा नगर पालिका में 16 हजार 667, पट्टी में 1459, कुंडा में 3676, मानिकपुर में 3,967, प्रतापगढ़ सिटी में 2002, अंतू में1615, कटरा मेदनीगंज में 1545, लालगंज में 7675, रानीगंज में 4171, ढकवा में 2409, रामगंज में 2511, कोहडौर में 2302, सुवंसा में 3072, पृथ्वीगंज में 3266, डेरवा बाजार में 4041, हीरा गंज बाजार में 3037, कटरा गुलाब सिंह में 3404, गड़वारा बाजार में 2728, मांधाता में 3090 युवा मतदाता हैं.
- Hyundai Exter : हुंडई लॉन्च करने जा रही ये शानदार SUV, पंच और फ्रॉन्क्स से होगी टक्कर
- iPhone 14 पर मिल रहा शानदार ऑफर, जानें कहां पर कितना मिल रहा है डिस्काउंट ?
- 3 माह तक बंधक बनाकर युवती से दुष्कर्म: गर्भवती हुई तो छोड़ गए, समाज के लोगों ने एसपी और कलेक्टर से की कार्रवाई की मांग
- 8 हत्यारों को उम्रकैद की सजा: सुअर पकड़ने वाले फंदे से गिराकर बड़े भाई के सामने की थी हत्या, दोषियों में मां-बेटी भी शामिल
- AI के गॉडफादर Geoffrey Hinton ने Google से दिया इस्तीफा, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक