नई दिल्ली। मंत्री सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने 30 मई को गिरफ्तार किया था. अब बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने लोकसभा में कहा कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की भी गिरफ्तारी हो सकती है. दरअसल लोकसभा में राष्ट्रीय एंटी-डोपिंग बिल 2021 पर चर्चा के दौरान बीजेपी सांसद मनोज तिवारी दिल्ली की शराब नीति का जिक्र ले आए और कहा कि इसकी आड़ में करोड़ों का घोटोला हुआ है. मनोज तिवारी ने यहां तक कह दिया कि इस मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया गिरफ्तार हो सकते हैं. हालांकि कुछ सांसदों के टोकने पर वो अपनी बात से पलटे और कहा कि हम आशा कर रहे हैं कि वो गिरफ्तार होंगे.
कमरों के निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप
बीजेपी के सांसद प्रवेश वर्मा और मनोज तिवारी ने कहा इस पूरे मामले की जांच हुई, तो मनीष सिसोदिया को जेल जाने से दुनिया की ताकत नहीं रोक सकती. हमारे पास पुख्ता सबूत हैं और उन सबूतों को हमने लोकायुक्त के सामने पेश किया है, जिसके बाद लोकायुक्त ने भी माना है कि कहीं न कहीं कमरों के निर्माण में भ्रष्टाचार हुआ है.
हजारों करोड़ का घोटाला होने का आरोप
बता दें कि बीजेपी ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों के कमरों के निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए लोकायुक्त से 4 जुलाई 2019 को शिकायत की थी. यह शिकायत करने में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, प्रवेश वर्मा, बाजेपी नेता हरीश खुराना और नीलकंठ शामिल थे. कई साल गुजर जाने के बाद आज लोकायुक्त ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी से 20 अक्टूबर से पहले रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया. इसके साथ ही अगली तारीख पर वकील के साथ इस पूरे मामले में स्पष्टीकरण देने की भी बात कही, जिसे लेकर बीजेपी के सांसद और पदाधिकारी बेहद खुश नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि इस जांच के बाद सिसोदिया को जेल जाना ही होगा, क्योंकि यह घोटाला 100 या 50 करोड़ का नहीं है, बल्कि हजारों करोड़ का है.
दिल्ली सरकार की नई शराब नीति वापस
इधर दिल्ली की आबकारी नीति से संबंधित हालिया विवाद पर केजरीवाल सरकार बैकफुट पर आ गई है. भाजपा इसे जनता की जीत बता रही है. जानकारी के अनुसार, दिल्ली सरकार ने 1 अगस्त से अगले 6 महीनों के लिए आबकारी नीति की पुरानी व्यवस्था को ही लागू कर दिया है. इसके बाद भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि “यह जनता की जीत है, सीएम केजरीवाल ने अपने पूंजीपतियों को दिल्ली के शराब के ठेकों का काम दिया था, जिसमें करोड़ों रुपये का लेनदेन हुआ. सीबीआई की जांच शुरू होने से सभी डरकर पीछे हटे और सरकार मजबूर हुई पुरानी नीति अपनाने को.”
ये भी पढ़ें: दिल्ली में चाइनीज मांझा के खिलाफ अभियान जारी, 7 गिरफ्तार, 95 रोल जब्त
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर बोला जुबानी हमला
वहीं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में पुरानी शराब नीति लागू होगी. इस दौरान सिसोदिया ने बीजेपी पर जमकर जुबानी हमला किया. उन्होंने कहा कि मैं आज आपके सामने दो राज्यों की एक्साइज पॉलिसी के बारे में तथ्य रखना चाहता हूं. एक है गुजरात की, जहां पर शराबबंदी काफी सालों से लागू है. गुजरात में शराबबंदी है, लेकिन सब जानते हैं कि शराबबंदी के नाम पर यह लोग वहां पर हजारों करोड़ रुपए की नकली शराब बेचते हैं. उन्होंने कहा कि गुजरात में नकली शराब से अक्सर मौत की खबरें आती रहती हैं.
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक