हेमंत शर्मा, इंदौर। लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election) से पहले दल बदल का दौर जारी है जिसमें सबसे ज्यादा झटका विपक्षी पार्टी कांग्रेस (Congress) को लग रहा है। मध्य प्रदेश में कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ले ली है जिसकी वजह से सियासी समीकरण पूरी तरह से बदल गए हैं। इसी बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव (Congress National Secretary) सत्यनारायण पटेल (Satyanarayan Patel) ने एक बड़ा बयान दिया है।

इस भोली सूरत पर मत जाइए: रिश्वतखोर महिला जनपद सदस्य गिरफ्तार, लोकायुक्त ने घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा

सत्यनारायण पटेल ने कांग्रेस से बीजेपी (BJP) में गए नेताओं की तुलना कचरे से की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर आला कमान ने जीतू पटवारी को इंदौर से चुनाव लड़ने को कहा तो वह भी लड़ सकते हैं। सत्यनारायण पटेल ने कहा कि मालवा में एक कहावत है, गांव का कचरा घोड़े को डालते हैं और शहर का कचरा टेंचिंग ग्राउंड में। कांग्रेस का कचरा बीजेपी में डाल रहे हैं।

जिसे वह टेंचिंग ग्राउंड पर प्रोसेस के लिए पहुंचते हैं और प्रोसेसिंग के बाद उसकी खाद बनाई जाती है। खाद बनने के बाद उस खाद से हम देश में हरियाली लाएंगे। इसके साथ ही कांग्रेस के बड़े नेताओं के लोकसभा चुनाव न लड़ने के सवाल को लेकर कहा कि हाईकमान जिसे आदेश देगा वह नेता मैदान में चुनाव लड़ने के लिए तैयार खड़ा है। उसमें मैं ही क्यों ना हूं। 

Gwalior में ठेकेदार को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, आधा दर्जन बदमाशों ने डंडे से किया हमला, CCTV फुटेज आया सामने

सत्यनारायण पटेल ने जीतू पटवारी को लेकर कहा कि अगर जीतू पटवारी को आलाकमान निर्देश देते हैं तो वह भी लोकसभा चुनाव में इंदौर की सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। इसके साथ ही सत्यनारायण पटेल ने दावा किया कि हम मध्य प्रदेश की 29 की 29 लोकसभा सीट जीत रहे हैं। इंदौर से लोकसभा सीट का फाइनल नाम चौंका देने वाला होगा।

इसके साथ ही सत्यनारायण पटेल ने बताया कि कई बड़े नेताओं के बीजेपी से मेरे पास फोन आए हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया से मेरे घरेलू संबंध है। उन्होंने भी मुझे बीजेपी की विचारधारा से जुड़ने के लिए कहा था। लेकिन सत्यनारायण पटेल कांग्रेस में था और कांग्रेस में रहेगा। किसी की मां ने दूध नहीं पिलाया कि सत्यनारायण पटेल को कांग्रेस से अलग कर दे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H