![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
बेइंतहा प्यार की परिभाषा देखनी हो तो इस 73 साल के शख्स की देखिए..जिसने अपनी पत्नी की मौत के बाद 22 साल तक शव ताबूत में बंद कर घर में रखा, इतना ही नहीं आगे चल कर कोई कानूनी पेंच न फंसे इसके लिए कानून की पढ़ाई भी की. ताबूत काे घर के पीछे एक शेड में रखकर राेज उसके सामने बाते भी किया करता था. जब लगा कि कानून से बच नहीं सकता ताे भावुक होकर ताबूत काे विधि-विधान से दफनाया. जब ताबूत खाेला गया तब उसमें केवल हड्डियां ही माैजूद थी.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/05/WhatsApp-Image-2022-05-16-at-11.24.44-AM.jpeg?w=1024)
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/05/WhatsApp-Image-2022-05-16-at-11.24.44-AM-1.jpeg?w=1024)
यह मामला है थाइलैंड का जहां सेना में डाॅक्टर रहे चार्न की पत्नी जीरावां खाओसुन साल 2001 में चल बसी थीं. उन्हें दिमागी तकलीफ के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दाैरान उनकी मौत हाे गई थी. लेकिन वे पत्नी से बेइंतहा प्यार करते थे इसलिए उन्हें दफनाने के बजाए घर में ही अपने साथ रखने का फैसला किया. 55 वर्षीय पत्नी की माैत के बाद उनकी मृत्यु काे रजिस्टर्ड भी करवाया और धार्मिक संस्कार भी किए गए लेकिन उन्हें अंत में दफनाया नहीं.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/05/451241212.jpg)
![72 साल के बुजुर्ग ने अपनी पत्नी का पार्थिव शरीर एक ताबूत में बंद करके रखा था। हैरानी की बात ये है कि चार्न के घर में बिजली नहीं है, इसके बावजूद उन्होंने 21 साल तक लाश सहेज कर कैसे रखी, यह रहस्य ही है।](https://resize.indiatv.in/resize/newbucket/835_-/2022/05/charn-03-1652099591.jpg)
![लोग तब भावुक हो गए जब अंतिम विदाई के दौरान चार्न जनवाचकाल ने पत्नी के कॉफिन के करीब जाकर कहा- मुझे मालूम है कि तुम कुछ वक्त के लिए ही कहीं जा रही हो। मुझे उम्मीद है कि तुम बहुत जल्द अपने इस घर लौटोगी। हैरानी की बात ये रही कि चार्न जनवाचकाल नाम के इस बुजुर्ग ने कई साल तक आसपास के लोगों को पता ही नहीं लगने दिया कि उनकी पत्नी का निधन हो चुका है।](https://resize.indiatv.in/resize/newbucket/835_-/2022/05/charn-janwatchakal-01-1652099386.jpg)
1972 में हुई थी दोनों की पहली मुलाकात हुई थी, शादी के बाद दो बच्चे भी हुए. चार्न अपनी पत्नी जीरावां की कर्मठता से बहुत प्रभावित थे चार्न ने कहा- ‘मैं अपनी पत्नी काे बेहद चाहता हूं, वाे नहीं रहीं, यह साेचकर मैं भावनात्मक तौर पर उसे दफन नहीं कर सका. मैंने दाेनाें बेटों को भी कहा कि मां यहीं है हमारे बीच और कहीं नहीं गई है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक