दरअसल, कनाडा की एक कंपनी ने दावा किया है कि उसने गेम चेंजिंग डिवाइस तैयार की है जो हवा में कोरोना वायरस की पहचान कर सकती है। कंट्रोल इनर्जी कॉर्प नाम की कंपनी इनडोर एयर क्वालिटी और मॉनिटरिंग इक्विपमेंट बनाती है। कोरोना महामारी शुरू होने के बाद कंपनी ने कोरोना वायरस की पहचान करने वाली डिवाइस बनाने पर काम शुरू कर दिया था। अब कंपनी ने ये डिवाइस तैयार कर ली है।
कंपनी ने कनाडा स्थित दो लैब्स में कोरोना वायरस पर रिसर्च किया जिसके बाद उसने बायोक्लाउड नामकी डिवाइस तैयार कर ली है। हैंड ड्रायर की तरह दिखने वाली ये डिवाइस हवा अंदर की ओर खींचती है और फिर उस हवा का विश्लेषण करती है। कंपनी नवंबर तक इस डिवाइस को बाजार में लॉन्च कर करने की तैयारी कर रही है। इसकी कीमत करीब 8.8 लाख रुपये होगी। कंपनी को दुनियाभर से ऑर्डर भी मिलने शुरू हो गए हैं। फिलहाल कंपनी हर महीने 20 हजार यूनिट तैयार करेगी।