Canada Hindu Temple Attack: एक बार फिर कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमला (Attack On Hindu Temple in Canada) हुआ है। खालिस्तान (Khalistan) समर्थकों ने ब्रिटिश कोलंबिया स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर (Laxmi Narayan Temple) को निशाना बनाया है। खालिस्तानी उग्रवादियों ने मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे। ब्रिटिश कोलंबिया स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर पर हुए हमले की कैनेडियन हिंदू चैंबर ऑफ कॉमर्स (CHCC) ने कड़े शब्दों में निंदा की है। संगठन ने इसे खालिस्तानी उग्रवादियों द्वारा की गई तोड़फोड़ करार देते हुए इसे ‘#Hinduphobia’ का जघन्य उदाहरण बताया है।
CHCC (कैनेडियन हिंदू चैंबर ऑफ कॉमर्स) ने एक वीडियो शेयर कर इस हमले की कड़ी निंदा की है और कनाडा में ‘हिंदूफोबिया’ पर जताई चिंता है। CHCC ने अपने बयान में कहा, ‘इस तरह की नफरत भरी हरकतों का कनाडा में कोई स्थान नहीं है। उन्होंने कनाडा की सभी सरकारों से तत्काल और सख्त कार्रवाई की मांग की है और सभी कनाडाई नागरिकों से नफरत के खिलाफ एकजुट होने की अपील की है।
ऐतिहासिक गुरुद्वारा भी खालिस्तानियों ने बनाया निशाना
इससे पहले खालिस्तानियों ने वैंकूवर स्थित रॉस स्ट्रीट गुरुद्वारे को भी निशाना बनाया था। उन्होंने रात के अँधेरे में गुरुद्वारे पर भारत विरोधी नारे लिखे। साथ ही पीएम मोदी को मारने की धमकी देते हुए ‘Kill Modi भी गुरुद्वारे की दीवारों पर लिखे। आरोप है कि कुछ दिन पहले इस गुरुद्वारे ने खालिस्तानियों को अपने नगर कीर्तन में शामिल नहीं होने दिया था, इसलिए यह घटना हुई।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वैंकूवर के रॉस स्ट्रीट गुरुद्वारे पर शनिवार (19 अप्रैल, 2025) को सुबह तीन बजे हमला हुआ। इस दौरान एक ट्रक में बैठ कर आए कुछ लोगों ने गुरुद्वारे की दीवाल पर ‘किल मोदी’, ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ समेत बाकी भारत विरोधी नारे लिखे। यह लोग इसके बाद भाग गए।

सोसायटी ने हमले के बाद जारी एक बयान में कहा, “खालिस्तान की वकालत करने वाले सिख अलगाववादियों के एक छोटे समूह ने ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ जैसे विभाजनकारी नारे लिखकर हमारे गुरुद्वारे की पवित्र दीवारों को खराब कर दिया।” सोसायटी ने कहा कि यह घटना ऐसे समय में तब और दुखद है जब वह खालसा सजना दिवस मनाने वाले हैं।
गुरुद्वारे पर हमले की जांच शुरू
वैंकूवर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्थानीय पुलिस ने कहा कि शनिवार को गुरुद्वारे पर की गई इस तोड़फोड़ की शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है। वैंकूवर पुलिस विभाग के प्रवक्ता सार्जेंट स्टीव एडिसन ने बताया कि पुलिस गुरुद्वारे पर लिखे गए नारे की जांच कर रही है।
लगातार हो रहे हमले
बता दें कि कनाडा में मंदिर और गुरुद्वारों पर हमले का यह कोई पहला मामला नहीं है। 4 नवम्बर को भी कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू मंदिर में श्रद्धालुओं पर खालिस्तानी समर्थकों की भीड़ ने हमला किया था। इस दौरान, मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं पर लाठी-डंडे बरसाए गए और महिलाओं व बच्चों को भी नहीं बख्शा गया था।
इससे पहले जुलाई 2024 में भी कनाडा के एडमॉन्टन के बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर में तोड़-फोड़ की गई थी। यहाँ के बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर पर सुबह-सुबह भारत विरोधी नारे लिखे गए थे। अगस्त, 2023 कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में खालिस्तानियों द्वारा एक बार फिर हिंदू मंदिर को निशाना बनाया गया था।
सितम्बर, 2023 में कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में दुर्गा मंदिर पर खालिस्तानी हमला हुआ था। कनाडा में इससे पहले रही जस्टिन ट्रूडो की सरकार लगातार खालिस्तानियों को इन हमलों के बाद बचाती आई थी। वर्तमान में भी उनकी ही पार्टी की सरकार है और खालिस्तानियों को प्रश्रय मिला हुआ है, जिससे ऐसी घटनाएँ हो रही हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक