Pierre Poilievre Attack On Pm Justin Trudeau: भारत (India) के खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाने और कनाडा-भारत के रिश्तों (Canada-India Relation) की गहरी होती खाई के बीच पीएम जस्टिन ट्रूडो अपने ही लोगों के निशाने पर आ गए हैं। एक तरफ, जहां इनकी की पार्टी के सांसदों ने 28 अक्टूबर तक इस्तीफा देने का अल्टीमेटम दे दिया। वहीं अब जस्टिन ट्रूडो अपने ही देश में लोगों के बीच हंसी का पात्र बनकर रह गए हैं। कनाडा की संसद में कनाडाई पीएम की इंग्लिश का जमकर मजाक उड़ाया गया। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।

लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर की मांग पर बिश्नोई समाज नाराज, क्षत्रिय करणी सेना अध्यक्ष पर किया बड़ा ऐलान, बोला- ‘वो अकेला नहीं है, उसके साथ…’

दरअसल जस्टिन ट्रूडो कनाडाई संसद में इमिग्रेशन को लेकर विपक्ष की ओर से लगाए गए आरोपों पर अपनी सरकार का बचाव कर रहे थे। इसी दौरान एक शब्द की वजह से विपक्षी नेताओं ने उन्हें निशाने पर ले लिया। भारत के खिलाफ प्रोपेगैंडा फैला रहे ट्रूडो की कनाडा के विपक्षी नेताओं ने जमकर क्लास लगाई। उनकी अंग्रेजी का भी जमकर मजाक उड़ाया और कहा- इनसे सिर्फ टूटता है, जुड़ता ही नहीं।

‘भारत मुझे मार डालेगा, मौत माथे पर लिखी है…,’ खालिस्तानी आतंकी पन्नू को सताया मौत का खौफ- Gurpatwant Singh Pannu

वीडियो में दिख रहा है कि सरकार की आर्थिक नीतियों का बचाव करते हुए ट्रूडो ने कहा कि एक बार फिर हम देख सकते हैं कि नेता प्रतिपक्ष कनाडा में brokenist (तोड़ने वाले) विजन पर जोर दे रहे हैं, जो वास्तविकता से कोसों दूर है।ष इस पर कनाडा के विपक्षी नेता पियरे पोइलिवरे (Pierre Poilievre) तुरंत उठे और चहकते हुए कहने लगे कि brokenist… ये तो कोई शब्द भी नहीं है। वह (ट्रूडो) तो अंग्रेजी भाषा भी तोड़-मरोड़ रहे हैं। उनके ऐसा कहते ही संसद में विपक्षी सांसद ठहाके लगाकर हंसने लगे।

हर सुर्खी के पीछे एक गहरी कहानी छिपी होती है… महाराष्ट्र चुनाव के बीच अनिल देशमुख की आत्मकथा ने महाराष्ट्र की राजनीति में लाया भूचाल!, देवेंद्र फडणवीस पर लगाए गंभीर आरोप- Anil Deshmukh Autobiography

पोइलिवरे ने कहा कि ट्रूडो ने जो तोड़ा है, वे तो उसे जोड़ भी नहीं सकते क्योंकि वे अपनी ही पार्टी से लड़ने में व्यस्त हैं। इमिग्रेशन, हाउसिंग और अन्य जरूरी मामलों पर ट्रूडो ने जो नुकसान किया है, उसे अब वह ठीक नहीं कर सकते, क्योंकि वह खुद अपनी ही पार्टी में घिर गए हैं।

Cyclone Dana VIDEO: साइक्लोन दाना का रौद्र रूप शुरू, ओडिशा में तेज हवाएं और बारिश शुरू, आज रात तट से टकराएगा, बंगाल-बिहार और यूपी से लेकर इन राज्यों तक दिखेगा असर

भारत-कनाडा के रिश्ते इस वक्त वेंटिलेटर पर

बता दें कि कनाडा ने पिछले साल हुई खालिस्तानी समर्थक निज्जर की हत्या मामले में भारत पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके बाद विगत सोमवार को ही भारत ने छह कनाडाई राजनयिकों को देश से निकाल दिया, जिसके कुछ घंटे पहले भारत ने कनाडा के चार्ज डी’अफेयर्स स्टीवर्ट व्हीलर को तलब किया था। यह कार्रवाई ट्रूडो के उस दावे के बाद हुई। इसके बाद कनाडा ने भी छह भारतीय राजनयिकों को निष्कासित कर दिया।

पत्नी की लिंग जांच कराने हाईकोर्ट पहुंचा पति, बोला- जज साहब मेरे साथ धोखा हुआ है, जानें क्या है पूरा मामला- Petition In Wife Gender Test

पार्टी के सांसदों ने 28 अक्टूबर तक इस्तीफा देने का दिया समय

ट्रूडो को अपनी ही पार्टी से विरोध का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि कई लिबरल सांसद अब नेता से चौथी बार चुनाव न लड़ने का आग्रह कर रहे हैं, और उन्हें अपना निर्णय लेने के लिए 28 अक्टूबर तक की समयसीमा दी है। समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के अनुसार, तीन लिबरल ने कहा कि वे पार्टी के कुल 20 से अधिक सांसदों में से हैं, जिन्होंने ट्रूडो को अगले चुनाव से पहले पद छोड़ने के लिए कहने वाले पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। न्यूफ़ाउंडलैंड से लिबरल सांसद केन मैकडोनाल्ड ने कहा, “उन्हें लोगों की बात सुननी शुरू करनी होगी। उन्होंने कहा कि उन्होंने पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसे सार्वजनिक नहीं किया गया है।

‘लॉरेंस बिश्नोई को मिट्टी में मिला देंगे: भीम सेना ने लॉरेंस बिश्नोई को दी चुनौती, कहा- गृहमंत्री इजाजत दें तो 2 घंटे 4 मिनट के अंदर…

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H