ओटावा (कनाडा)। भारत से बढ़ते तनाव के बीच आखिरकार कनाडा कार्रवाई करने को मजबूर हो रहा है. स्थानीय प्रशासन के निर्देश पर गुरुद्वारा के सामने लगाए गए आतंकी के पोस्टर को हटाने को सिख चरमपंथियों ने हटाने की कार्रवाई की है.

कनाडा में गुरुद्वारों के जरिए सिख कट्टरपंथियों के खालिस्तान के मुद्दे को हवा दिए जाने और भारत विरोधी भावना को भड़काने का काम लंबे समय से चल रहा है. इस पर भारत सरकार के तमाम संदेशों को नजरअंदाज करने के बाद अब जब भारत ने सख्ती दिखानी शुरू की है तो कनाडा सरकार ने भी अपनी कार्रवाई शुरू की है.

कनाडा के अधिकारियों ने कट्टरपंथी गढ़ गुरुद्वारे को एक निर्देश जारी किया है, जिसमें सभी विवादास्पद बैनरों को तत्काल हटाने का आग्रह किया गया है. इन बैनरों में पहले तीन भारतीय राजनयिकों की हत्या का आह्वान किया गया था और खालिस्तानी आतंकवादियों का जश्न मनाया गया था.

खालिस्तानियों का खाता-बही बनना शुरू

इधर भारत सरकार ने संबंधित अधिकारियों को अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में सभी खालिस्तानी आतंकवादियों की पहचान करने, उनके ओसीआई कार्ड रद्द करने और भारत में उनके प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया है. भारत में उनकी संपत्तियों और उनके शुभचिंतकों की संपत्तियों और बैंक खातों की भी पहचान करें और उन्हें जल्द से जल्द जब्त करें.