चंडीगढ़। कनाडा पुलिस की ओर से चौकने वाली खबर सामने आई है, जिसके बाद पंजाब शर्मिंदगी महसूस कर रहा है। कनाडा पुलिस ने गैंग वार को अंजाम देंने वाले 11 लोगों के लिए चेतावनी जारी की है। पुलिस ने आम जनता को उनसे दूर रहने को कहा है। इन 11 लोगों में से 9 पंजाबी मूल के हैं।
ब्रिटिश कोलंबिया पुलिस की जानकारी के अनुसार वे प्रांत में कई हत्याओं और गोलीबारी की घटनाओं से जुड़े थे। कंबाइंड फोरीज स्पेशल एनफोर्समेंट यूनिट के असिस्टेंट कमांडर मैनी मान ने कहा कि इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि कोई प्रतिद्वंद्वी गैंगस्टर उन्हें हिंसा का निशाना बनाएगा। इन 9 पंजाबियों ने कई हत्याओं की और गैंगवार की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने जारी किया पोस्टर जारी कर आम जनता के सामने इन्हें भेजा है और लोगों को उनके चेहरे और नाम से उन्हें पहचानने की समझाइश दी है।

लोगों को यह भी बोला गया है की इस तरह के व्यक्तियों के मिलने पर पुलिस को सूचना दें और इनसे दूर रहे। यह है नाम पुलिस द्वारा जारी पोस्टर में रविंदर शर्मा, (35), बरिंदर धालीवाल (39), एंटी सेंट पियरे (40), शकियल बसरा (28), अमरप्रीत सामरा (28), जगदीप चीमा (30), गुरप्रीत धालीवाल (35), रिचर्ड जोसेफ व्हिटलॉक (40), समरूप गिल (29), सुपदिश गिल (28) और सुखदीप पंसल (33) के नाम शामिल हैं।
- तंत्र-मंत्र और इत्र से हिप्नोटाइज की कोशिश: स्कूली छात्राओं का पीछा कर मंत्र पढ़ता था ये शख्स, बैग से मिला कुछ ऐसा कि हैरान रह गई पुलिस, बोला- लड़कियों को…
- MP के इन अस्पतालों पर मंडराया खतरा: इस सर्टिफिकेट के बिना नहीं कर सकेंगे ‘आयुष्मान योजना’ से इलाज, दायरे से बाहर हुए तो मरीजों की जेब होगी ढीली
- छत्तीसगढ़ : धर्मांतरण रोकने वाले विधेयक पर मंत्रिमंडलीय उप-समिति ने किया मंथन, मंत्रियों का स्पष्ट संदेश – विधेयक किसी धर्म के खिलाफ नहीं, अवैध धर्मांतरण पर सख्ती तय
- CM डॉ. मोहन ने अन्नदाताओं को ट्रांसफर की 200 करोड़ रूपए की भावांतर राशि, कहा- किसान हमारी संस्कृति और अर्थव्यवस्था के हैं कर्णधार, ये सौगातें भी दी
- राज्यसभा चुनाव याचिका मामला : लेखराम साहू के सभी गवाहों की गवाही पूरी, अब सरोज पांडे की ओर से प्रस्तुत होंगे गवाह

