चंडीगढ़, पंजाब। कनाडाई गायक और रैपर ड्रेक ने अपने रेडियो शो ‘टेबल फॉर वन’ के पहले एपिसोड के दौरान दिवंगत पंजाबी रैपर सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धांजलि दी और रेडियो शो के दौरान मूसेवाला की हिट गाने बजाए. ‘हिपहॉप मोर’ के अनुसार, ड्रेक ने शो में मूसेवाला के हिट एकल ‘295’ और ‘जी-शीट’ बजाया. ‘295’ ने हाल ही में बिलबोर्ड ग्लोबल 200 चार्ट में प्रवेश किया, और यूट्बयू के ग्लोबल म्यूजिक वीडियो चार्ट पर तीसरे स्थान का दावा किया. इससे पहले इंस्टाग्राम पर सिद्धू मूसेवाला को फॉलो करने वाले ड्रेक ने सोशल मीडिया हैंडल पर रैपर की तस्वीर साझा की थी और इसे ‘आरआईपी मूसे’ कैप्शन दिया था.

कनाडाई सिंगर ड्रेक

29 मई को हुई थी मूसेवाला की हत्या

सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को पंजाब के मानसा जिले के जवाहरके गांव में गैंगस्टरों ने हत्या कर दी थी. यह घटना पंजाब पुलिस विभाग द्वारा सिद्धू मूसेवाला सहित 424 लोगों की सुरक्षा हटाने के एक दिन बाद हुई. आरोपियों ने सिद्धू मूसेवाला पर 30 राउंड फायरिंग की थी. उनके शरीर पर गोली मारने के 24 शॉट मिले थे. मूसेवाला के सिर में गोली मारी गई थी, साथ ही लिवर और फेफड़े समेत पूरा शरीर गोलियों से छलनी था. पंजाब पुलिस ने मानसा से केकड़ा नाम के शख्स को गिरफ्तार किया था. इसी ने फैन बनकर मूसेवाला की रेकी की थी. उसने ही शार्प शूटर्स को मूसेवाला की मूवमेंट की खबर दी थी. आरोपी केकड़ा सिरसा के कालियांवाली का रहने वाला है. वह अपने एक दोस्त के साथ फैन बनकर मूसेवाला के घर गया था. उसने वहां चाय पी और बाद सेल्फी भी ली थी.

सिद्धू मूसेवाला

हमले में एएन 94 रूसी असॉल्ट राइफल का भी इस्तेमाल

केकड़ा ने ही हत्यारों को बताया कि मूसेवाला थार जीप में जा रहे हैं. वे गनमैन और बुलेट प्रूफ फॉर्च्यूनर भी नहीं लेकर गए हैं. इसके बाद थोड़ी दूरी पर पहुंचते ही मूसेवाला की हत्या कर दी गई. मानसा जिले में हत्या के स्थान पर मिली गोलियों से संकेत मिलता है कि हमले में एएन 94 रूसी असॉल्ट राइफल का भी इस्तेमाल किया गया था.

ये भी पढ़ें: सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस:​​​​ लॉरेंस बिश्नोई के वकील ने लगाया गंभीर आरोप, कहा- ‘मेरे क्लाइंट की जान को खतरा है’

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ जारी

गौरतलब है कि मूसेवाला की हत्या के मामले में पुलिस दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को पंजाब लेकर आई हुई है और उससे पूछताछ की जा रही है. इसमें पंजाब पुलिस को अहम सुराग मिला है. गैंगस्टर लॉरेंस से पूछताछ के बाद पुलिस होशियारपुर जेल से गैंगस्टर गुरबीर गोरा को लेकर आई. गोरा कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का जीजा है, जिसने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी. पुलिस ने लॉरेंस और गोरा को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की, जिसमें मूसेवाला हत्याकांड से जुड़े कई अहम सुराग मिले हैं. बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने मूसेवाला मर्डर केस की जिम्मेदारी ली है. लॉरेंस के भतीजे सचिन थापन ने भी हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है.

ये भी पढ़ें: CRIME: पड़ोसी ने किया भरोसे का कत्ल, 10 साल के बच्चे की किडनैपिंग के बाद की हत्या

नसीब खान और पवन बिश्नोई से मिले अहम सुराग

इसके अलावा पुलिस को सिद्धू मूसेवाला के कत्ल में इस्तेमाल हथियारों के बारे में गिरफ्तार आरोपी नसीब खान और पवन बिश्नोई से अहम सुराग मिले हैं. यह हथियार मानसा से सटे पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर दफनाए गए थे. पुलिस इन्हें जल्द ही बरामद कर सकती है. बता दें कि तिहाड़ जेल से लाए लॉरेंस को मानसा कोर्ट ने 7 दिन की रिमांड पर दिया है. कल पूरा दिन एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF), स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT), काउंटर इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट (CID) और आर्गेनाइज्ड क्राइम कंट्रोल यूनिट (OCCU) की टीमों ने लॉरेंस से पूछताछ की. लॉरेंस को मानसा से खरड़ CIA स्टाफ लाने के बाद किसी सीक्रेट लोकेशन पर शिफ्ट कर दिया गया.

7 दिन की पुलिस रिमांड पर लॉरेंस बिश्नोई

मूसेवाला हत्याकांड में दिल्ली पुलिस ने 8 संदिग्ध शार्प शूटर्स की लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट में शामिल सिद्धेष हीरामन कांबले उर्फ सौरव महाकाल को पुणे पुलिस ने पकड़ा. दिल्ली पुलिस ने कहा कि वह हत्या में शामिल नहीं था. इसके बाद गुजरात के कच्छ से संतोष जाधव और नवनाथ सूर्यवंशी को पकड़ा गया. हालांकि, पंजाब पुलिस की जांच में जाधव का नाम नहीं आया है. इसी वजह से अभी पंजाब पुलिस उसे पूछताछ के लिए राज्य में नहीं ला रही है.