रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने बुधवार को एकात्म परिसर में कैंसर जांच एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखा कर प्रदेश के ग्रामीण अंचलों के लिए रवाना किया. इस एम्बुलेंस में अत्याधुनिक उपकरणों से विभिन्न प्रकार के कैंसर की जांच निःशुल्क की जाएगी. विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल भी इस अवसर पर उपस्थित रहे.
अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा इस वाहन का संचालन किया जा रहा है. लगभग दो करोड़ रूपए की लागत से तैयार इस एम्बुलेंस में रक्त की जांच तथा अत्याधुनिक उपकरणों के माध्यम से मुख, गले, गर्भाशय, आंत, ब्रेस्ट, प्रोस्टेट, फेफड़े और लिवर के कैंसर की जांच की सुविधा है.
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि प्रदेश के दूरस्थ अंचलों में जहां कैंसर जांच की सुविधाएं नहीं है, वहां प्रारंभिक स्टेज में ही कैंसर का पता लगाने में यह वैन काफी उपयोगी साबित होगी. इससे मरीजों के इलाज में आसानी होगी. उन्होंने इस अच्छे सामाजिक कार्य के लिए अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी.
मंच के पदाधिकारियों ने बताया कि पिछले तीन वर्षों में यह जांच एम्बुलेंस देश के 17 राज्यों का भ्रमण कर चुकी है, छत्तीसगढ़ 18 वां राज्य है. यह एम्बुलेंस प्रदेश में धमतरी, महासमुंद जिले का भ्रमण कर रायपुर पहुँची है. अगले पांच दिनों तक रायपुर के मेडिकल कॉलेज, आयुर्वेदिक महाविद्यालय, पुरानी बस्ती और शंकरनगर में कैंसर की निःशुल्क जाँच करेगी. यह एम्बुलेंस रायपुर से बिलासपुर संभाग के लिए रवाना होगी और अगले डेढ़ माह तक छत्तीसगढ़ का भ्रमण करेगी.
मंच के पदाधिकारियों ने बताया कि पिछले तीन वर्षों में यह जांच एम्बुलेंस देश के 17 राज्यों का भ्रमण कर चुकी है, छत्तीसगढ़ 18 वां राज्य है. यह एम्बुलेंस प्रदेश में धमतरी, महासमुंद जिले का भ्रमण कर रायपुर पहुँची है. अगले पांच दिनों तक रायपुर के मेडिकल कॉलेज, आयुर्वेदिक महाविद्यालय, पुरानी बस्ती और शंकरनगर में कैंसर की निःशुल्क जाँच करेगी. यह एम्बुलेंस रायपुर से बिलासपुर संभाग के लिए रवाना होगी और अगले डेढ़ माह तक छत्तीसगढ़ का भ्रमण करेगी.