कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के जयारोग्य अस्पताल (JAH) में एक दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। मुंह के कैंसर से पीड़ित 50 वर्षीय रघुवीर ने इलाज के दौरान असहनीय दर्द और अकेलेपन से तंग आकर चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। यह घटना अस्पताल प्रबंधन और स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल खड़े कर रही है।
READ MORE: चलती ट्रेन से अलग हुई 3 बोगियां: आधी रात को कपलिंग टूटने से हुआ हादसा, यात्रियों में मचा हड़कंप
जानकारी के मुताबिक रघुवीर को मुंह के कैंसर का इलाज कराने तीन दिन पहले ही परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया था। लेकिन इलाज के दौरान परिजन उन्हें अकेला छोड़कर चले गए। लावारिस श्रेणी में रखे गए रघुवीर का अस्पताल प्रबंधन निःशुल्क इलाज कर रहा था। बताया जा रहा है कि बीमारी के दर्द और परिवार के त्याग से मानसिक रूप से टूट चुके रघुवीर ने यह कदम उठाया।
अस्पताल के एक हजार बिस्तरों वाले इस प्रमुख सरकारी संस्थान में सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल उठ रहे हैं। रघुवीर चौथी मंजिल के वार्ड से सीधे नीचे कूद पड़े, जहां तुरंत मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

