![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
BPSC 70th Exam: 13 दिसंबर को आयोजित हुए बीपीएससी 70वीं की प्रारंभिक परीक्षा के दौरान पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों ने काफी हंगामा किया था. अब इस मामले पर पुलिस की कार्रवाई शुरू हो गई है. परीक्षा के दौरान हंगामा और उपद्रव करने के मामले में पुलिस ने एक अभ्यर्थी को कल गुरुवार (19 दिसंबर) को गिरफ्तार किया है.
बीपीएससी के 12 प्रश्न पत्र बरामद
गिरफ्तार युवक का नाम मनीष कुमार है, जो बिहार के सुपौल का रहने वाला है. गिरफ्तार युवक के पास से प्रश्न पत्र का बंडल भी मिला है. जानकारी के अनुसार मनीष कुमार पटना के इंद्रपुरी में रहकर बीपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहा था. पुलिस ने उसके कमरे से बीपीएससी परीक्षा के 12 प्रश्न पत्र बरामद किए हैं.
बता दें कि जिला प्रशासन ने परीक्षा केंद्र पर हुए हंगामे का सीसीटीवी फुटेज जारी किया था. सीसीटीवी फुटेज की जांच के आधार पर गिरफ्तार किए गए आरोपित मनीष की शिनाख्त की थी. एएसपी प्रथम अतुलेश कुमार झा ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
4 जनवरी को दोबारा होगा पेपर
एएसपी प्रथम अतुलेश कुमार झा ने कहा कि, पुलिस ने टीम गठित कर सीसीटीवी फुटेज आरोपित की पहचान की. आरोपित इंद्रपुरी में रहकर बीपीएससी परीक्षा की तैयारी करता था. पुलिस अन्य सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.
वहीं, दूसरी ओर आयोग ने बापू परीक्षा केंद्र के रद्द हुए पेपर को फिर से कराने का फैसला लिया है. आयोग अगले महीने की 4 जनवरी को फिर से परीक्षा लेगी. जिसके बाद बीपीएससी का रिजल्ट जारी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Begusarai News: गोलीबारी के बीच फंसी कोचिंग से लौट रही बबीता, सिर में गोली लगने से छात्रा की मौत
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें