प्रमोद कुमार, कैमूर। जिले में एसआई भर्ती परीक्षा के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अभ्यासार्थ मध्य विद्यालय डड़वा में परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर देर से पहुंची और प्रवेश नहीं मिलने पर दीवार फांदने का प्रयास करने लगी। घटना परीक्षा केंद्र के मुख्य गेट के पास की है।

बताया जा रहा है कि निर्धारित समय समाप्त होने के बाद परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर पहुंची थी। सुरक्षा में तैनात कर्मियों द्वारा नियमानुसार प्रवेश से रोके जाने पर वह आक्रोशित हो गई और परीक्षा केंद्र की दीवार कूदकर अंदर जाने का प्रयास करने लगी। मौके पर मौजूद पुलिस व सुरक्षा बलों ने उसे तुरंत रोक लिया।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और परीक्षार्थी को हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया। पुलिस का कहना है कि परीक्षा की निष्पक्षता और सुरक्षा को देखते हुए किसी को भी निर्धारित समय के बाद प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा सकती। परीक्षार्थी नीतू कुमारी ने बताया कि, हम लोगों का एक्सीडेंट हो गया था। भाई अस्पताल में भर्ती है। इसीलिए देरी हो गई, लेकिन अब इंट्री नहीं मिल रही है।

वहीं, घटना को लेकर मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि, एक परीक्षार्थी देरी से पहुंची और अवैध रूप से घुसने की कोशिश की उन्हीं को रोका गया है और थाने लाया गया है। केंद्र अधीक्षक के द्वारा अगर कार्रवाई के लिए आवेदन दिया जाता है, तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- पद और जिम्मेदारी का मजाक बनाकर रख दिया है? NEET छात्रा की मौत मामले में मांझी के अजीबो-गरीब बयान से तेज हुई हलचल