सत्यपाल सिंह,रायपुर। राज्य के सभी जिलों से रायपुर पहुंचे डीएड और बीएड संघ के अभ्यार्थियों ने अपनी मांग को लेकर इंद्रावती भवन का घेराव किया. जमकर नारेबाजी करते हुए भवन के अंदर घूसने की कोशिश की, तो पुलिस उन्हें रास्ते में ही रोक लिया. इन्होंने शिक्षक और सहायक शिक्षक भर्ती 2019 में NIOS को अपात्र सूची में रखने की मांग की है. इसी मांग को लेकर लोक शिक्षा संचालक और कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा गया.

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने 18 माह का यह कोर्स उन शिक्षकों के लिए आयोजित किया गया था, जो कि अप्रशिक्षित हैं और शिक्षा के अधिकार कानून के चलते उनकी नौकरी जाने का खतरा मंडरा रहा है. इसीलिए इसको एनआईओएस के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए यह कोर्स करवाया गया था.

यह कार्यक्रम NCTE के द्वारा ऐसे शिक्षकों के लिए लाया गया था जो कि 12 वीं में 50% नहीं होने के कारण नियमित डीएड-बीएड कार्यक्रम से वंचित रह गए थे और निजी सरकारी संस्थाओं में अध्यापन का कार्य करवा रहे हैं. इसलिए NIOS को अपात्र घोषित किया जाए, जिससे पहले डीएड-बीएड कर चुके हजारों लोगों को इसकालाभ मिल सकें.