कुंदन कुमार, पटना. Bihar Board Inter Exam: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 1 फरवरी से 15 फरवरी तक इंटर का एग्जाम लिया जाएगा. वहीं, 17 फरवरी से 25 फरवरी तक मैट्रिक का एग्जाम लिया जाना है. समिति द्वारा इसको लेकर लगातार गाइडलाइन जारी किया जा रहा है. जारी गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा भवन में जुता मोजा पहनकर आना वर्जित है.
12 लाख 90 हजार परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
जारी गाइडलाइन के अनुसार जूता मोजा पहनकर आने वाले परीक्षार्थियों को केंद्र के अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी. छात्र-छात्राओं को जूता मोजा की जगह चप्पल पहनकर ही परीक्षा देना होगा. इंटर के इस वार्षिक परीक्षा में लगभग 12 लाख 90 हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. इसके लिए पूरे राज्य में 15,00 से अधिक केंद्र बनाया गया है.
परीक्षार्थियों को 1 घंटा पहले मिलेगी एंट्री
इससे पहले भी बोर्ड ने कई तरह के निर्देश जारी किए हैं.समिति ने कहा है कि, प्रथम पाली के परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के समय 9:30 से 30 मिनट पूर्व यानी 9:00 तक, वहीं दूसरी पाली के परीक्षार्थियों को परीक्षा होने के समय 2:00 से 30 मिनट पहले यानी 1:30 तक ही परीक्षा बोर्ड में प्रवेश की अनुमति मिलेगी. विलंब से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी.
समिति ने कहा है कि, परीक्षा होने से पहले प्रथम पारी में निर्धारित समय 9:30 से 1 घंटा पहले 8:30 से केंद्र पर प्रवेश प्रारंभ हो जाएगा. वहीं दूसरी पाली में निर्धारित समय 2:00 से 1 घंटा पहले यानी 1:00 से केंद्र पर प्रवेश प्रारंभ हो जाएगा.अंदर आधा घंटा पहले पहुंच जाए ताकि वह परीक्षा से वंचित न हो पाए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें