नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की सात में से 6 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का शनिवार को ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर चल रहे सभी कयासों पर विराम लग गया है.

आप नेता और पार्टी संयोजक  गोपाल राय ने आज सभी नामों का ऐलान किया. चांदनी चौक लोकसभा सीट से पार्टी ने पंकज गुप्ता को मैदान में उतारा है. वहीं पूर्वी दिल्ली से आतिशी, पश्चिम से गुग्गन सिंह, उत्तर से दिलीप पाण्डेय, दक्षिण से राघव चड्डा और नई दिल्ली से पार्टी ने बृजेश गोयल को टिकट दिया है. वहीं 1 सीट पर पार्टी ने अभी किसी के नाम का ऐलान नहीं किया है.


हालांकि इससे पहले अरविंद केजरीवाल को महागठबंधन के कार्यक्रमों में शिरकत करते देख यह अटकलें लगाई जा रही थी कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन हो सकता है.