Bihar News: बिहार पुलिस में सिपाही के 21,391 पदों पर नियुक्ति के लिए 9 दिसंबर से शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) का आयोजन किया जाएगा. यह परीक्षा 10 मार्च 2025 तक शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय (पटना हाई स्कूल) गर्दनीबाग में सुबह 7 बजे से आयोजित किया जाएगा. परीक्षा के दिन ही अभ्यर्थियों के दस्तावेज का सत्यापन होगा, इसके लिए अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा.

परीक्षा की तिथि में बचे है अब कुछ दिन 

दरअसल, परीक्षा की तिथि में अब चंद दिन शेष हैं. वहीं, एनसीएल और ईब्लयूएस सर्टिफिकेट को लेकर अभ्यर्थी परेशान हैं. अभ्यर्थियों का कहना है कि पर्षद ने विज्ञापन जारी होने की तिथि से पहले का एनसीएल और ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट जमा करने का निर्देश दिया है.

‘संज्ञान लेने की जरूरत’

बता दें कि क्वालीफाई करने वाले अधिसंख्य अभ्यर्थियों के पास पूर्व का सर्टिफिकेट नहीं है, ऐसी स्थिति में शारीरिक दक्षता परीक्षा से वंचित होने के अतिरिक्त उनके पास कोई विकल्प नहीं है. वहीं, एक अभ्यर्थी ने बताया कि परेशानी में आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी शामिल हैं. राज्य सरकार को पूरे मामले पर संज्ञान लेने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: उठनी थी बेटी की डोली, उठी पिता की अर्थी