नितिन नामदेव, रायपुर। छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों पर भाजपा ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. वहीं विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने 11 में से अब तक 7 सीटों पर ही उम्मीदवारों की घोषणा की है. जिसमें से 4 सीटों पर अब भी संशय बना हुआ है. इसपर पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि कांग्रेस की सूची कभी भी डिक्लेयर हो सकती है. बस्तर के लोकप्रिय नेता कवासी लखमा को टिकट दी गई. वह जमीन से जुड़े हुए नेता है, बस्तर के टिकट से कांग्रेस को फायदा मिलेगा.
कांग्रेस में अंतर्कलह की बात पर विकास उपाध्याय ने कहा कि बस्तर के सांसद दीपक बैज थे, वहां से कवासी लखमा को टिकट मिला है. पीसीसी चीफ दीपक बैज के बिना अनुमति के उन्हें टिकट नहीं मिली होगी. वे जहां से चाहेंगे उन्हें वहां से टिकट मिलेगी. जिस निर्वाचन क्षेत्र से उनका मन होगा वे वहां से चुनाव लड़ सकते हैं.
सुरेंद्र वैष्णव को सुरक्षा दिए जाने पर विकास उपाध्याय ने कहा कि बस्तर के पूर्व विधायक को सुरक्षा नहीं दी गई. बेबुनियादी बात करने वाले को सुरक्षा दे दी गई. प्रदेश का वातावरण खराब क्यों हो रहा है. राजनांदगांव की सीट कांग्रेस पार्टी जीत रही है. भाजपा को इस बात की जानकारी है. वे अलग-अलग तरीके से गुमराह कर सोचते हैं चुनाव जीत जाएंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक