लखनऊ. यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामले को लेकर अभ्यर्थियों का गुस्सा बढ़ते जा रहा है. हजारों युवा राजधानी लखनऊ पहुंचकर पेपर रद्द कर फिर से परीक्षा कराने की मांग कर रहे है. यह आंदोलन दूसरे दिन शनिवार को भी जारी है. अभ्यर्थियों ने ईको गार्डेन पहुंचकर यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.

पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा जांच की जा रही है, एफआईआर दर्ज हो चुकी है, लोगों से मेल पर पेपर लीक के सबूत मांगे गए हैं, लेकिन उम्मीदवारों का प्रदर्शन अब भी जारी है. हजारों की संख्या में पहुंचे सिपाही भर्ती के अभ्यर्थियों की मांग है कि परीक्षा रद्द होकर फिर से होनी चाहिए. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड के अफसरों ने जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है. साथ ही अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल से कहा है कि जांच के लिए थोड़ा वक्त लगेगा.

इसे भी पढ़ें – योगी राज में बेरोजगारी से परेशान युवक ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखा- क्या फायदा ऐसी डिग्री का जो एक नौकरी न दिला सकी…

बता दें कि यूपी पुलिस सिपाही पद पर कुल 60244 रिक्तियों को भरने के लिए 17 और 18 फरवरी को प्रदेशभर में आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में 48 लाख से ज्यादा उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. अभ्यर्थियों का कहना है कि दो दिन की चार पाली में हुई इस भर्ती परीक्षा में 17 और 18 फरवरी की दूसरी शिफ्ट का पेपर लीक हुआ है. 18 फरवरी की शाम 3 से 5 की पाली में हुए प्रश्न पत्र तमाम अभ्यर्थियों के पास और कोचिंग टीचर्स के पास पहले ही पहुंच गए थे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक