लखनऊ। उत्तर प्रदेश में हुए यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा में पेपर लीक का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया. लखनऊ के ईको गार्डेन पहुंचे अभ्यर्थियों ने हाथों में होर्डिंग और बैनर लेकर यूपी पुलिस परीक्षा फिर से कराने की मांग की. उनका कहना है कि पेपर लीक केवल एक जगह नहीं बल्कि कई जगहों पर हुआ है. Read More – तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, पति-पत्नी समेत 3 की मौत, एक घायल
वहीं उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने के संबंध में अभ्यर्थियों से प्रमाण देने को कहा है. इस संबंध में अभ्यर्थी प्रमाणों और साक्ष्यों सहित अपना प्रत्यावेदन आज शाम तक बोर्ड की ई-मेल आईडी पर भेज सकते हैं. इसके बाद निर्णय लेते हुए अभ्यर्थियों के हित में आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बोर्ड के अपर सचिव भर्ती की ओर से जारी सूचना के अनुसार, 17 और 18 फरवरी को 4 पालियों में हुई लिखित परीक्षा के संबंध में विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म और मीडिया में कुछ प्रश्न पत्रों के संबंध में सूचनाएं वायरल होने की खबरें प्रकाशित हुई थी. इस संबंध में अभ्यर्थियों की ओर से विभिन्न जिलों में प्रत्यावेदन प्रस्तुत किए जा रहे हैं. इस विषय में बोर्ड ने अभ्यर्थियों से सुसंगत प्रमाणों और साक्ष्यों के साथ प्रत्यावेदन मांगा है. प्रत्यावेदन में अभ्यर्थी को अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर और आधार नंबर भी देना होगा. यह प्रत्यावेदन बोर्ड की ई-मेल आईडी पर आज शाम 6 बजे तक भेजना होगा.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक