वीरेंद्र कुमार/नालंदा: 27 जुलाई को होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर जिले के 23 परीक्षा केंद्रों पर तैयारी पूरी है, लेकिन अभ्यर्थियों के ठहरने की व्यवस्था सवालों के घेरे में है. दूर-दराज से आए सैकड़ों युवा स्टेशन, बस स्टैंड और मंदिर परिसर में रात गुजारने को मजबूर दिखे.

‘पेपर लीक न हो’

बारिश के बीच स्टेशन की फर्श पर लेटे छात्र किताबों में डूबे नजर आए. अभ्यर्थियों का कहना है कि होटल या तो महंगे हैं या पहले से फुल है. हम तकलीफें झेल सकते हैं, बस इस बार परीक्षा पारदर्शी हो और पेपर लीक न हो, एक अभ्यर्थी की आवाज में भरोसा झलकता है.

हौसला काबिले-तारीफ है

आपको बता दें कि प्रशासन ने नकल रोकने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं, लेकिन रैन बसेरे जैसी बुनियादी सुविधा की कमी ने अभ्यर्थियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. इसके बावजूद उनका हौसला काबिले-तारीफ है. 

ये भी पढ़े- Bihar News: चुनावी रंजिश के कारण पैक्स अध्यक्ष ने अपनी गाड़ी से बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, हालत गंभीर