लखनऊ. शिक्षक अभ्यर्थियों ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के आवास का घेराव किया. बता दें कि 69000 शिक्षक भर्ती में 6800 अभ्यर्थियों की नियुक्ति लंबित है, जिसे लेकर अभ्यर्थियों ने पूर्व मंत्री व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के लखनऊ स्थित आवास का घेराव करते हुए नियुक्ति पत्र दिलाने की मांग की.

मौके पर ओपी राजभर ने कहा कि 6800 अभ्यर्थियों के साथ न्याय होना चाहिए. उन्हें नियुक्ति मिलनी चाहिए. मिली जानकारी के अनुसार नियुक्ति को लेकर अभ्यर्थियों ने अपनी बात ओम प्रकाश राजभर के सामने रखी. जिस पर राजभर ने उनकी मांगों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने रखने का आश्वासन दिया.

उन्होंने असमर्थता जताते हुए कहा कि मैं एनडीए में शामिल जरूर हूं पर मंत्री नहीं हूं. मैं आपकी समस्याओं को मुख्यमंत्री के सामने रखूंगा. धरना देने से कुछ नहीं होगा. मुझे पत्र दीजिए तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर आग्रह करूंगा. सदन में कोई नेता नहीं है जो पिछड़े और दलितों के लिए आवाज उठाता हो.

यह भी पढ़ें: उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का बड़ा दावा, कहा- राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में बहुमत से सरकार बनाएगी भाजपा

साथ ही अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव के बेटे अखिलेश यादव हैं. आज तक कभी आपके लिए आरक्षण की बात नहीं की होगी. मैं अभी मंत्री तो हूं नहीं लेकिन एनडीए में शामिल जरूर हूं. आपकी बात ऊपर तक पहुंचाऊंगा. बता दें कि इसके पहले अभ्यर्थियों ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के घर के बाहर प्रदर्शन किया था. वहां पर भी अभ्यर्थियों को आवश्वासन दिया गया था. अभ्यर्थी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं और नियुक्ति की मांग कर रहे हैं.