Jharkhand: झारखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष पद पिछले 7 महीनों से खाली है. JPSC (Jharkhand Public Service Commission) अध्यक्ष नियुक्त नहीं होने की वजह से 11वीं से लेकर 13वीं जेपीएसी परीक्षा के नतीजे लंबे समय से लंबित है. रिजल्ट जारी नहीं होने के कारण नाराज अभ्यर्थियों ने अनोखा प्रदर्शन करते हुए झारखंड लोक सेवा आयोग का शोक पत्र छपवाकर पिंडदान कर दिया. 8 महीनों से रिजल्ट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों ने सरकार को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
झारखंड लोक सेवा आयोग एक बार फिर चर्चा में है. इस बार आयोग अध्यक्ष पद खाली होने की वजह से चर्चा में आया है. दरअसल JPSC अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं होने के कारण 11वीं से लेकर 13वीं जेपीएससी परीक्षा के परिणाम लंबित हैं. जिससे अभ्यर्थियों में आक्रोश है.
झारखंड के अलग-अलग जिलों के अभ्यर्थी परिणाम जारी नहीं होने व जेपीएससी अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं होने के कारण धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और इस बार अभ्यर्थियों ने सरकार को 72 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए प्रदर्शन का एक नया तरीका इख्तियार किया. अभ्यर्थियों ने जिस तरह किसी इंसान की मौत के बाद परिजन शोक संदेश छपवाते हैं. ठीक उसी तरह झारखंड लोक सेवा आयोग का निधन घोषित करते हुए शोक संदेश छपवाया है.
झारखंड लोक सेवा आयोग का निधन
अभ्यर्थियों ने 13 फरवरी, गुरुवार को आयोग का ब्रह्म भोज और पिंडदान का आयोजन किया है. JPSC के अभ्यर्थियों ने शोक संदेश में लिखा, “अत्यंत दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे रोजगार नौकरी दाता ‘झारखण्ड लोक सेवा आयोग’ की असामयिक मृत्यु 11.02.2025 को हो गया है. उनका सिर्फ 23 साल की युवावस्था (2002 से 2025) में स्वर्गवास हाे गया. JPSC की आत्मा की शांति के लिए “ब्रह्मभोज एवं पिंड्दान” का आयोजन करवाया जा रहा है. शोक कार्यक्रम के आयोजन में आपकी उपस्थिति शोकाकुल परिवार को मानसिक शक्ति प्रदान करेगी.”
LoC पर पाकिस्तान की ओर से फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने 5 पाक सैनिकाें को किया ढेर
अभ्यर्थियों ने दिया सरकार को 72 घंटे का अल्टीमेटम
अभ्यर्थियों ने शोक संदेश में समय भी लिखा गया है. जेपीएससी के अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं होने से नाराज अभ्यर्थियों ने काली पट्टियां बांधकर जेपीएससी कार्यालय के बाहर 11 फरवरी को विरोध प्रदर्शन किया. अभ्यर्थियों ने सरकार को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक