कुंदन कुमार, पटना. पहलगाम हमले को लेकर आज पूरे बिहार में इंडिया एलायंस के नेता और कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर कैंडल मार्च निकालेंगे। यह कैंडल मार्च शुक्रवार की शाम पटना समेत सभी जिलों में होगी. गठबंधन ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमला के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही है।

आतंकी हमला सरकार की विफलता

आतंकी हमले के विरोध में बिहार महागठबंधन के सभी घटक दल एक साथ सड़क पर उतरकर कैंडल मार्च निकालेंगे। कल कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में महागठबंधन घटक दल की एक बैठक हुई और बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया। साथ ही बैठक के बाद महा गठबंधन घटक दल के नेताओं ने एक सुर में कहा कि, पहलगाम में हुई घटना केंद्र सरकार के इंटेलिजेंस और सर्विलांस का विफलता है।

महागठबंधन के नेताओं ने केंद्र सरकार पर कई तरह के आरोप भी लगाए और कहा कि, केंद्र सरकार का इंटेलिजेंस और सर्विलांस कहां था, जब इस तरह की घटना की तैयारी आतंकवादी कर रहे थे?

राजद ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

कैंडल मार्च को लेकर राजद ने एक पोस्ट भी शेयर किया है. राजद ने एक्स पर लिखा कि, पहलगाम हमले के बाद पूरा देश शोक संतप्त है। सभी मृतकों के न्याय के लिए और आतंकवाद पर प्रहार के लिए आज महागठबंधन के सभी साथी मिलकर बिहार के सभी जिलों में “कैंडल मार्च” करेंगे।

दुख की इस घड़ी में पूरा देश-पूरा बिहार एक साथ है, हम सभी का कर्तव्य ये सुनिश्चित करना है कि मृतकों को त्वरित न्याय मिले तथा भविष्य में किसी भी लापरवाही, सुरक्षा चूक या आतंकवाद के दुस्साहस के भुक्तभोगी भारत के निर्दोष नागरिक ना बनें।

सरकार को तय करनी होगी जवाबदेही

पोस्ट में आगे लिखा गया है कि, हम सरकार का साथ भी देंगे और जनता मालिक की तरफ़ से सरकार कि जवाबदेही भी तय करेंगे तथा आतंकवादियों का वो हश्र करने को प्रेरित भी करेंगे के भारत की महान धरती की तरफ़ फिर कोई आंख उठाने तक की हिमाक़त ना कर सके।

शब्दों के ऊपर कार्यान्वयन को प्राथमिकता हो ,चुनावी तैयारियों से अधिक देश की सुरक्षा को प्राथमिकता हो और देश के हर एक नागरिक की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता हो। इसी ध्येय के साथ हम ये “कैंडल मार्च” निकाल रहे है। सभी से अपील है के देश के लिए, बिहार के लिए, मृतकों की आत्मा की शांति के लिए और एक-एक आतंकवादी को नेस्तनाबूद करने के लिए हमारी आवाज़ को मज़बूत करें।

ये भी पढ़ें- ‘जुबानी गोले दागने से नहीं होगी देश की सुरक्षा’, PM मोदी पर रोहिणी आचार्य का बड़ा हमला, कहा- या तो इस्तीफा दीजिए या फिर….