मुंबई। कान्स फिल्म फेस्टिवल में निर्देशक पायल कपाड़िया की फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट (All We Imagine As Light) का जलवा दिखा. ऑल वी इमेजिन एज लाइट ने कान्स फिल्म फेस्टिवल का दूसरा सबसे बड़ा अवॉर्ड अपने नाम किया. पायल ने विदेशी भूमि में इतिहास रचा और इस अवॉर्ड को जीतने वाली भारत की पहली महिला फिल्ममेकर बनीं.
उनकी इस उप​लब्धि पर पीएम नरेंद्र मोदी ने पायल कपाड़िया और उनकी टीम का बधाई दी हैं.
पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर पूरी टीम का बधाई देते हुए लिखा, ‘भारत को पायल कपाड़िया पर उनके काम ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ के लिए 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में ग्रैंड प्रिक्स जीतने की ऐतिहासिक उपलब्धि पर गर्व है.
कान्स फिल्म फेस्टिवल में ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ के प्रीमियर पर लोगों ने इसे स्टैंडिंग ओवेशन दिया. मूवी खत्म होने के बाद 8 मिनट तक लोगों ने खड़े होकर इसके लिए तालियां बजाई.

फिल्म की कहानी
ऑल वी इमेजिन एज़ लाइट’ एक मलयालम-हिन्दी फीचर है. फिल्म में कनी कुश्रुति, दिव्या प्रभा, छाया कदम, ऋधु हरूण और अज़ीस नेदुमंगड़ जैसे एक्टर्स ने काम किया है. ये दो नर्सों (प्रभा और अनु) की कहानी है. वो साथ में रहती हैं. प्रभा की शादी अरेंज्ड है. उनका पति विदेश में रहता है. वहीं दूसरी तरफ अनु, प्रभा से छोटी हैं. उसकी शादी नहीं हुई. वो एक लड़के से प्यार करती हैं. प्रभा और अनु अपनी दो दोस्तों के साथ एक ट्रिप पर जाती हैं. जहां वो खुद की पहचान तलाशती हैं. एक्सप्लोर करती हैं. उन्हें आज़ादी के मायने समझ आते हैं. ये फिल्म इस समाज में महिला होने, एक महिला का जीवन और उनकी आज़ादी जैसे मसलों पर बात करती है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक