मुंबई. Cannes Film Festival की आज से शुरुआत हो रही है. ये दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म समारोह में से एक है. हर साल इस फेस्टिवल को वैश्विक स्तर पर मनाया जाता है. फेस्टिवल के दौरान दुनिया के कई देशों में बनी फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाती है. लेकिन देश में फैले कोरोना महामारी को देखते हुए साल 2020 में इस फेस्टिवल को स्थगित कर दिया गया था.

बता दें कि साल 2021 में यह फेस्टिवल 6 जुलाई से 17 जुलाई तक के लिए आयोजित किया जाएगा. कोरोना महामारी की गाइडलाइन्स को ध्यान में रखते हुए इस फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. जनवरी में इस बारे में जानकारी दी गई थी. Cannes Film Festival की शुरुआत साल 1939 में हुई थी. इसे विश्व के सबसे सम्मानजनक फिल्म फेस्टिवलों में से एक माना जाता है.

इसे भी पढ़ें- HBD Ranveer singh : बैंड बाजा बारात से हुई कैरियर की शुरुआत, इन पांच गानों ने दिलाई अलग पहचान … 

Cannes Film Festival समारोह में दुनियाभर के टॉप निर्देशकों की फिल्मों को प्रदर्शित किया जाता है. दुनिया के लगभग हर देश से फिल्म स्टार्स इस Film Festival में पहुंचते हैं. हर साल उनका रेड कार्पेट लुक सुर्खियों में रहता है. इस बार Cannes Film Festival में देश विदेश की 24 फिल्मों की स्क्रीनिंग की जा सकती है.

इसे भी पढ़ें- Team India के कोच की रेस में ये 4 नाम शामिल, Ravi Shastri का कार्यकाल खत्म होते ही होगा नाम का ऐलान … 

विदेशी स्टार्स फेस्टिवल में नहीं होंगे शामिल 

बता दें कि ऑस्कर पुरस्कार विजेता निर्देशक और स्क्रिप्ट राइटर स्पाइक ली इस साल फेस्टिवल के लिए जूरी के अध्यक्ष की भूमिका निभा रहे हैं. जूरी में शामिल अन्य लोगों में मैगी गिलेनहाल, मेलानी लॉरेंट, सोंग कांग-हो, ताहर रहीम, माटी डियोप और मायलेन फार्मर शामिल हैं. इस साल कोरोना महामारी की वजह से कई विदेशी फिल्म स्टार्स फेस्टिवल में शामिल नहीं हो सकेंगे. जूरी मेंबर्स के जरिए फेस्टिवल के आखिरी दिन विजेताओं की घोषणा की जाएगी.