सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर. स्वाइन फ्लू के सबसे ज्यादा मरीज राजधानी रायपुर में मिल रहे हैं. पिछले दो माह से रायपुर स्वाइन फ्लू का हॉट-स्पॉट बना हुआ है, आज फिर रायपुर में ही 5 नए मरीज पाए गए हैं, तो वहीं 9 मरीजों की मौत हो चुकी है.
बता दें कि, राजधानी रायपुर में स्वाइन फ्लू तेजी से पांव पसार रहा है. इस बीच थोड़ी राहत की बात ये है कि 11 मरीजों ने स्वाइन फ़्लू को मात दी है. इस संख्या को मिलाकर अब तक 135 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं. आज मिले पॉजिटिव मिले मरीजों को मिलाकर स्वाइन फ्लू मरीजों की संख्या रायपुर में 177 पहुंच गई है. वहीं अब तक स्वाइन फ्लू से 9 मरीजों की मौत हो चुकी है. एक्टिव मरीजों की संख्या 33 है. जिसमें से 11 अलग-अलग हॉस्पिटल में भर्ती हैं. साथ ही 21 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर उपचार करा रहे हैं.
वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का दावा है कि, इलाज के पर्याप्त व्यवस्था है. दवा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, ऑक्सीजन बेड, नार्मल बेड और वेंटिलेटर पर्याप्त संख्या में तैयार है. साथ ही लोगों से सावधानी बरतने के साथ भीड़-भाड़ इलाके में जाने से पहले मॉस्क लगाने की अपील की गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक