किसान आंदोलन की वजह से लगातार दूसरे दिन दिल्ली हलकान है. दिल्ली कूच के ऐलान की वजह से राजधानी की सभी सीमाओं पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. किसानों को रोकने के लिए लगाए गए बैरिकेडिंग और तारबंदी की वजह से ट्रैफिक जाम लग गया है. सिंघु से लेकर गाजीपुर बॉर्डर तक भीषण जाम लगा हुआ है.

ट्रैफिक प्रतिबंधों के चलते दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद सहित एनसीआर के शहरों से राष्ट्रीय राजधानी आने वाले रास्तों पर लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

ट्रैफिक पुलिस ने डीएनडी फ्लाईओवर को लेकर अलर्ट किया है. डीएनडी फ्लाईओवर पर सुरक्षा बढ़ाने की वजह से भीषण जाम लग गया है. नोएडा से दिल्ली जाने वाले यात्रियों से अपील है कि वो चिल्ला बॉर्डर से होकर दिल्ली जा सकते हैं.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा दी गई ताजा अपडेट के अनुसार, दिल्ली-नोएडा-दिल्ली डीएनडी फ्लाईवे पर पिकेट/चेकिंग की तैनाती की वजह से दोनों कैरिजवे पर भारी ट्रैफिक है. नोएडा से दिल्ली और जाने वाले यात्रियों को चिल्ला बॉर्डर के रास्ते वैकल्पिक मार्ग लेने की सलाह दी जाती है.

शहर के भीतर भी, विशेषकर मध्य दिल्ली में, मथुरा रोड, बाबा खड़क सिंह मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, शिवाजी स्टेडियम से कनॉट प्लेस तक और कुछ अन्य क्षेत्रों में यातायात बाधित हुआ. वहीं जाम से परेशान होकर एक राहगीर सागर अग्रवाल गुस्से में थे. उन्होंने कहा कि ये क्या हो रहा है? आम लोगों को इस तरह की यातना क्यों दी जा रही है. तकनीकी विशेषज्ञ दीपिमा द्विवेदी भी निराश थीं.

उन्होंने कहा कि मेरठ एक्सप्रेसवे के जरिए नोएडा सेक्टर-71 से आईटीओ पहुंचने में उन्हें लगभग तीन घंटे लगे, जबकि सामान्य तौर पर उन्हें 40 मिनट लगते हैं. वहीं घबराए हुए छात्रों ने कहा कि उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठना है, लेकिन उन्हें डर है कि धीमे यातायात के कारण वो अपने परीक्षा केंद्रों तक कभी नहीं पहुंच पाएंगे.