सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। गौतम मेडिकल से लिए गए दवा के सैंपल के जांच में फेल होने के बाद ड्रग कंट्रोलर विभाग सक्रिय हो गया है. ड्रग कंट्रोलर की टीम ने हरियाणा और हिमाचल में कई ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है. वहीं मामले में गौतम मेडिकल के संचालक अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है.
तीनों प्रकार के एंटीबायोटिक दवाओं सिफ़िक्सिम एजिथ्रोमॉइसीन, एमोकसिलीन ट्राईहाइड्रेट, पोटेशियम क्लेवूलेनेट के सैंपल में स्फूरियट गायब मिला. पहले सैंपल लेकर वहीं जब्त किया गया था. इन एंटीबायोटिक दवाओं के बेअसर होने की वजह से बुखार, दर्द ठीक नहीं होता. जांच रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार शुक्रवार को जिला कोर्ट में ज़ब्त औषधि को कस्टडी ऑर्डर के लिए पेश किया जाएगा, बहुत ही जल्द विवेचना के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा.
असिस्टेंट ट्रक कंट्रोलर बेनी राम साहू ने बताया कि जांंच में दवाओं के सैंपल फैल मिले. तीनों एंटीबायटिक दवा में जो रसायन मौजूद होने चाहिए थे, वे नहीं मिले. रिपोर्ट आने के बाद गौतम मेडिकल से 80 हजार टैबलेट को ज़ब्त किया गया है. पूरी कार्रवाई के दौरान मेडिकल स्टोर के संचालक अनुपस्थित रहा है कार्रवाई के दौरान मेडिकल से मिले लिंक के अनुसार हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में कार्रवाई की गई है, आगे की जांच जारी है.