swachh Survekshan : जयपुर. राजधानी की सड़कों पर अगर अब आप थूकते, नहाते या पेशाब करते पाए गए तो यह महंगा पड़ सकता हैं. साथ ही पालतू जानवरों के पेशाब,  कचरा और गोबर फैलाने पर भी चालान कटेगा. 100 से लेकर 5000 हजार रुपए तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है. 

स्वच्छता सर्वेक्षण में जयपुर को नंबर वन बनाने कवायद तेज है. इंदौर की तर्ज पर अब जयपुर हेरिटेज नगर निगम स्वच्छता को लेकर सख्त रवैया अपनाने जा रहा है. किस गलती के लिए कितना चालान है, इसकी जानकारी स्मार्ट सिटी 311 ऐप पर है. 

कमिश्नर अरुण हसीजा ने बताया कि हेरिटेज क्षेत्र में आईईसी एक्टिविटी के जरिए काफी बार समझाइश दी गई लेकिन, इसके बाद भी काफी लोग शहर को गंदा कर रहे हैं. जिनके खिलाफ अब सख्ती करते हुए ज्यादा से ज्यादा चालान किए जाएंगे. इसके लिए नगर निगम के सभी चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर को स्मार्ट सिटी 311 ऐप दी गई है. इसके जरिए वो शहर को गंदा करने वाले लोगों के चालान कर सकेंगे। उन्हें कार्रवाई और चालान करने की पावर दे दी गई है.

जानकारी के मुताबिक, हेरिटेज निगम क्षेत्र की कॉलोनी में स्वीपर आईडेंटिफाई किए जाएंगे. कमर्शियल एरिया में डबल शिफ्ट में सफाई की जाएगी। नाले, पार्क और स्कूल साफ रहे इसकी अलग से मॉनिटरिंग की जाएगी. ओपन कचरा डिपो नजर न आए, रेड स्पॉट और येलो स्पॉट ना मिले, इसके लिए अभियान के तहत कार्रवाई शुरू दी गई है. 

इतना लगेगा जुर्माना :-

  • सार्वजनिक स्थानों पर थूकने – 200 रुपए
  • खुले में टॉयलेट करने – 200 रुपए
  • खुले में शौच करने – 500 रुपए
  • खुले में नहाने – 300 रुपए
  • कचरा फैलाने – 100 रुपए से 5000 रुपए
  • गोबर डालने – 5000 रुपए
  • प्लास्टिक कैरी बैग का उपयोग करने – 100 रुपए
  • प्लास्टिक कचरा जलाने पर – 500 रुपए