मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्य प्रदेश में इस बार बारिश हर बार के मुकाबले ज्यादा हुई है। अधिक बारिश होने के चलते राजधानी भोपाल की सड़के खराब हो गई। जिसके चलते अब इन डामर की सड़कों की रिपेयरिंग शुरू होगी। विधानसभा चुनाव के कारण नगर निगम डामर की सड़कों की रिपेयरिंग नहीं कर पाया था। जिससे सड़कों पर गड्ढे होने और धूल उड़ने से आम जनजीवन काफी ज्यादा प्रभावित हो रहा था।
डंपर ने बुजुर्ग को रौंदा, मौके पर मौत: गुस्साए लोगों ने ड्राइवर को जमकर पीटा, मामला दर्ज
दरअसल, बारिश के कारण खराब हुई सड़कों की रिपेयरिंग विधानसभा चुनाव के कारण रुक गई थी। टेंडर प्रक्रिया में हुई देरी की वजह से नगर निगम डामर की सड़कों की रिपेयरिंग के लिए एजेंसी ही तय नहीं कर पाया था। तब से अब तक इन सड़कों पर गड्ढे होने और धूल उड़ाने से आम जनजीवन काफी ज्यादा प्रभावित हो रहा था। वहीं अब नगर निगम ने एजेंसी तय कर इसके लिए दोबारा प्रक्रिया शुरू की है। एक महीने में यह प्रक्रिया पूरी हो सकती है।
Train Cancelled: 19 से 26 फरवरी तक ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त, मेगा ब्लॉक के चलते लिया फैसला
दो करोड़ रुपए का बजट तय
इसके लिए नगर निगम 10 ठेकेदार की पैनल बनाएगा। जिन्हें सामान रेट पर शहर की सड़कों की रिपेयरिंग करना होगा। यह ठेकेदार साल भर में कहीं भी सड़क खराब होने पर उसे रिपेयर करेंगे। नगर निगम ने इन सड़कों की रिपेयरिंग के लिए दो करोड़ रुपए का बजट तय किया है।
Power Cut: राजधानी की 15 कॉलोनियों में बिजली कटौती, 8 घंटे तक बत्ती रहेगी गुल
जानकारी के अनुसार शहर में बारिश के बाद डामर की कई सड़के खराब हो चुकी है। साथ ही जिसमें से कुछ में ही पैच वर्क हुआ है। यहां गड्डू से जहां वाहन चालकों को हमेशा दुर्घटना का खतरा बना रहता है वही धूल उड़ाने के कारण शहर का एक यूआई भी खराब हो रहा है। अब टेंडर होने के बाद मार्च से सड़कों में सुधार हो सकता है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक