रायपुर। मानसून में हो रही जोरदार बारिश से प्रदेश के साथ-साथ राजधानी रायपुर का हाल बेहाल है. सबसे ज्यादा बदतर स्थिति राजधानी के सीमावर्ती क्षेत्रों की है, जहां बेतरतीब निर्माण से जल भराव हो गया है.

बीती रात हुई बारिश की वजह से राजधानी के सेजबहार इलाका जलमग्न हो गया. सड़क से लेकर घर तक पानी ही पानी नजर आ रहा है.

ऐसे में पानी में फंसे लोगों को सुरक्षित जगह तक पहुंचाने के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) को बचाव कार्य शुरू करना पड़ा.

पानी भरे इलाके में एसडीआरएफ को बोट चलाना पड़ गया. घरों में कैद लोगों को सुरक्षित जगह तक पहुंचाने के लिए बोट का सहारा लेना पड़ा.

देखिए वीडियो –