शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल को भिखारी मुक्त बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके लिए मंगलवार से मैदान पर सर्वे किया गया। इसमें बच्चों से लेकर महिलाओं और पुरुषों तक सभी की एक-एक प्रोफाइल बनाई जा रही है। जिसे उन्हें चिन्हित किया जा सके। खास बात यह है कि सर्वे के दौरान अधिकांश भिखारी गांधी नगर की एक ही बस्ती के मिले।

Bandhavgarh Tiger Reserve में आया नन्हा मेहमान कर रहा शरारतें, सोशल मीडिया पर Video वायरल

बता दें कि इसमें एसडीएम, तहसीलदार और सामाजिक न्याय विभाग मिलकर सर्वे कर रहे हैं। सर्वे के बाद इन लोगों के पुनर्वास पर काम किया जाएगा। भीख मांगने वाले व्यक्तियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सर्वेक्षण, पहचान, मोबिलाइजेशन, पुनर्वास और आजीविका के उपाय किए जाएंगे। 

MP में नई थीम पर होगा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट: CM डॉ मोहन उद्योगपतियों से करेंगे चर्चा, इन्वेस्ट एमपी पोर्टल होगा लॉन्‍च

सर्वे के दौरान पहले ही दिन चौराहों, तिराहों से लेकर धार्मिक स्थलों, रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन समेत अन्य जगहों पर 200 से ज्यादा लोग भीख मांगते मिले। एमपीनगर, गोविंदपुरा, कोलार, सिटी, बैरागढ़ तहसील के तहसीलदार को सर्वे की जिम्मेदारी दी गई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m