नई दिल्ली। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल से कांग्रेस शब्द हटा दिया है. अब इसमें सिर्फ पूर्व सीएम रह गया है. इधर कैप्टन अमरिंदर सिंह दिल्ली से वापस चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए हैं. पंजाब रवाना होने से पहले उन्होंने साफ कर दिया कि वे बीजेपी में शामिल नहीं हो रहे हैं, लेकिन कांग्रेस में भी नहीं रहेंगे.
बुधवार को कैप्टन ने की थी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात
बुधवार को उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी, तभी से ये कयास लगाए जा रहे थे कि शायद वे बीजेपी को ज्वाइन कर सकते हैं. लेकिन उन्होंने एक बार फिर इन अफवाहों पर विराम लगा दिया है. उन्होंने बताया कि कल अमित शाह से उनकी किसानों के मुद्दे पर बातचीत हुई है.
पंजाब : केजरीवाल ने किए बड़े एलान, फ्री बिजली के बाद अब स्वास्थ्य को लेकर घोषणाएं
18 सितंबर को सीएम पद से कैप्टन ने दिया था इस्तीफा
गौरतलब है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस आलाकमान के कहने पर 18 सितंबर को पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद उन्होंने अपनी नाराजगी खुलकर जाहिर की थी, जिससे ये अटकलें तेज हो गईं कि शायद वे बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. कैप्टन के इस्तीफा देने के बाद चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया गया. 20 तारीख को उन्होंने शपथ ग्रहण किया. वहीं 28 सितंबर को नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया. फिलहाल पंजाब में राजनीतिक संकट बरकरार है.
West Bengal By-Polls: Voting Underway in Bhabinapur; Complaint Lodged Against TMC Candidate
बता दें कि इस बीच कांग्रेस ने भी अमरिंदर सिंह से संपर्क करने की कोशिश की है. पार्टी के वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी और कमलनाथ लगातार अमरिंदर से बात करने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, दिल्ली में रहते हुए भी कैप्टन ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात नहीं की. ऐसा करके उन्होंने साफ संदेश दे दिया है कि वे लंबे समय तक अब कांग्रेस में नहीं रहने वाले.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें