नई दिल्ली। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह फिलहाल दिल्ली में हैं. बुधवार को उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी, तभी से ये कयास लगाए जा रहे थे कि शायद वे बीजेपी को ज्वाइन कर सकते हैं. लेकिन उन्होंने एक बार फिर इन अफवाहों पर ये कहकर विराम लगा दिया है कि वे भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन नहीं करेंगे. हालांकि उन्होंने ये जरूर साफ कर दिया कि वे कांग्रेस में भी नहीं रहेंगे.

आज सीएम चन्नी से मिलेंगे नवजोत सिंह सिद्धू, 3 बजे होगी मुलाकात

 

अपमानित होकर कांग्रेस में नहीं रह सकता- अमरिंदर सिंह

 

कैप्टन ने कहा कि वे कांग्रेस में अपमानित होकर नहीं रह सकते. वे अब इतना अपमान नहीं सह पाएंगे. बता दें कि कैप्टन मंगलवार को दिल्ली आए थे और तब उन्होंने किसी भी नेता से मुलाकात की बात को खारिज किया था, लेकिन बुधवार को ही कैप्टन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी.

पंजाब : केजरीवाल ने किए बड़े एलान, फ्री बिजली के बाद अब स्वास्थ्य को लेकर घोषणाएं

 

18 सितंबर को सीएम पद से कैप्टन ने दिया था इस्तीफा

 

गौरतलब है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस आलाकमान के कहने पर 18 सितंबर को पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद उन्होंने अपनी नाराजगी खुलकर जाहिर की थी, जिससे ये अटकलें तेज हो गईं कि शायद वे बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. कैप्टन के इस्तीफा देने के बाद चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया गया. 20 तारीख को उन्होंने शपथ ग्रहण किया. वहीं 28 सितंबर को नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया. फिलहाल पंजाब में राजनीतिक संकट बरकरार है.

West Bengal By-Polls: Voting Underway in Bhabinapur; Complaint Lodged Against TMC Candidate