चंडीगढ़। भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अमृतसर में तिरंगा लहराया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 75वां स्वतंत्रता दिवस हमें पंजाब और भारत को और मजबूत और विकसित बनाने की जिम्मेदारी देता है. देश को आत्मनिर्भर और सुरक्षित बनाने में पंजाबियों ने बहुत मेहनत की है. इस अवसर पर मैं सभी पंजाबियों के जज्बे और उद्यमिता को सलाम करता हूं.